बिजनौर : मृत पशुओ की हड्डी चुग रहे युवक के हाथ मे आया हस्तनिर्मित पटाखा युवक के हाथ के उड़े चिथड़े
बिजनौर के शेरकोट क्षेत्र में हुआ बड़ा विस्फोट मरे हुए जानवरो की हड्डी चुग रहे लड़के के हाथ के उड़े चिथड़े जिसे देख गांव मे मचा हड़कम जंगल के अंदर इतना बड़ा धमाका जिले मे बना रहा चर्चा का विषय बिजनौर से आई कई टीमों ने शेरकोट कि पुलिस ने छानबीन कर दी co ने कहा जंगल से जंगली जानवरो को डराने भागने के लिए लगाए गए पटाखे के फटने से हुआ विस्फोट। दरअसल आपको बता दे की कल शाम लगभग 6 बजे शेरकोट के गांव मनव्वारपुर सैद उर्फ़ महमदाबाद के जंगल मे एक बड़ा विस्फोट हुआ जिसकी आवाज़ पूरे गांव को सुनाई थी
जिसके बाद एक लड़का जंगल की और से भागता हुआ गांव की और दौड़ा जिसके हाथ के चिथड़े उड़े हुए थे लड़के को इस हालात मे देख गांव मे हड़कंप मच गया आनन – फानन मे घायल लड़के को धामपुर के सरकारी अस्पताल मे भर्ती कराया गया जिसके बाद उसको डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया बताया जा रहा है की स्योहारा के मोहल्ला शेखान निवासी फहीम पुत्र लड्डन मरे हुए जानवरो की हड्डी चुंगने का काम करता है और फिर उनको बेच देता है। कल भी फहीम शेरकोट के गांव महमदाबाद से 1 किलो मीटर दूर अंदर जंगलो मे मरे हुए जानवरो की हड्डी इकट्ठा कर रहा था इस दौरान अचानक उसके हाथ मे खतरनाक पटाखा आ गया जिसके कारण वो पटाखा हाथ मे ही फट गया जिसके कारण उसके हाथ के चिथड़े उड़ गए वही रात मे ही कई बड़े अधिकारियो ने घटना स्थल का निरीक्षण किया उधर सुबहा घटना स्थल पर छोटी छोटी कई पोटली नुमा वस्तु मिट्टी मे पड़ी मिली जिसकी खबर जिले मे आग की तरह फैल हैं ये वो ही पोटली थी जो फहीम के हाथ मे आई थी और फट गई थी उधर मामला बड़ा होने की वजह कई टिमे मोके पर पहुंचकर जाँच मे जुट गई है। पुलिस का कहना है की टीम आसपास के इलाकों मे छानबीन कर रही है पटाखा कहां बन रहा है और किसने जंगल में ये पटाखे लगाएं हैं। इसकी छानबीन पुलिस कर रही है