• Mon. Dec 23rd, 2024

Master Yug

Newspaper

Top Tags

मुरादाबाद के स्कॉलर डेन जेईई मेंस के छात्र वैभव चौहान ने 99.81% लाकर किया माता-पिता का नाम रोशन

ByAdmin Masteryug

Feb 15, 2024

जनपद मुरादाबाद के स्कॉलर डेन जेईई मेंस के वैभव चौहान रामगंगा बिहार फेस2 के छात्र ने
99% परसेंटेज से ऊपर स्कोर
प्राप्त किया उन्होंने99. 81 स्कोर लाकर वैभव चौहान ने अपने माता- पिता का किया नाम रोशन इस अवसर पर स्कॉलर डेन की
एकेडमिक की निदेशिका अंजलि ठाकुर ने छात्र वैभव चौहान को शुभकामनाएं दीऔर छात्र वैभव चौहान से बात चीत करने पर उन्होंने बताया की मैं हमेशा अपनेमाता-पिता को आइडियल मानकर रात दिन पढ़ाई करता रहता हूं मेरे माता-पिता भी मेरे पढ़ाई के लिए हमेशा सहयोग करते हैं छात्र वैभव चौहान ने बताया मेरे भौतिक विज्ञान में 90%रासायनिक विज्ञान में 85%और गणित में 95% अंक आए मैं 12वीं की बोर्ड परीक्षा और जेईई
एडवांस के लिए तैयारी कर रहा हूं प्रतिदिन14 घंटे से 15 घंटे तक पढ़ाई करता हूं और दिमाग शांत करने के लिए योग करता हूं मे आईआईटी कानपुर से कंप्यूटर साइंस करना चाहता हूं मेरा सपना एथिकल हैकर बनने का है जिससे मैं लोगों की हिट में काम कर सकु मेरे पिताजी दिनेश सिंह जीएसटी कार्यालय में स्टेनो कार्यरत है जो बहुत ही मेहनती है
मेरी मम्मी पूनम रानी ग्रहणी है मैंने सोशल मीडिया से पूरी तरह से दूरी बना रखी है मेरा पूरा ध्यान पढ़ाई पर है और एडवांस में अच्छा रैंक प्राप्त करना चाहता हूं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed