भारतीय संपादक प्रेस क्लब की बैठक में संगठन की एकजुटता पर दिया गया बल
*मुरादाबाद ::- मास्टर युग **
मुरादाबाद। महानगर कांठ रोड स्थित the Grand village Hotel में पत्रकारों की एकजुटता को लेकर भारतीय
संपादक प्रेस क्लब द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में भारतीय संपादक प्रेस क्लब के अध्यक्ष मौं अय्यूब ने संगठन में शामिल सभी संपादक एंव पत्रकार साथियों को एकजुटता का संदेश दिया। वहीं ग्लोबल न्यूज के संपादक कशिश वारसी ने निष्पक्ष पत्रकारिता का संदेश देते हुए कहा कि निष्पक्ष पत्रकारिता से ही समाज के पीड़ित तबके को न्याय मिल पाता है और उन्होंने संगठन के लिये हर संभव सहयोग किया जाने की बात कही इसके अलावा पत्रकारों से संबंधित विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई बैठक में शामिल भारतीय संपादक प्रेस क्लब के तमाम सदस्यों और पदाधिकारी ने अपनी अपनी बात रखी इस दौरान सदस्यों ने क्लब की बेहतरी के सुझाव भी दिए और बैठक में सभी संपादकों ने संगठन की मजबूती और एक दूसरे के साथ सहयोग की भावना बने रहने पर जोर दिया
कार्यक्रम का संचालन सुनहरा तीर समाचार पत्र के संपादक नीरज गुप्ता ने किया इस दौरान सभी ने संगठन के विस्तार और मजबूती पर अपने-अपने विचार व्यक्त किये और इस मौके पर जनपक्ष पत्रिका के संपादक मुकेश कुमार, मुरादाबाद प्रहरी अखबार के संपादक योगेश तूरेहा, सत्य सनातन अखबार के संपादक शैलेंद्र सिंह, सर्वोदय समाचार ब्यूरो अखबार के संपादक यशपाल सिंह, ज्वार भाटा पत्रिका के संपादक रिजवान राजपूत, मास्टर युग अखबार के उप संपादक नाहिद हुसैन, अंधा आईना अखबार की उप संपादक नाजरीन, अंधा आईना समाचार पत्र के संपादक मसूद अहमद, आपका उजाला अखबार के संपादक डॉ हारून ‘संपादक आर के कश्यप ‘संपादक करीम खान ‘संपादक मोहम्मद फारूक ‘संपादक सरकार हुसैन ‘संपादक राहिल ‘संपादक कमलदीप सिंह ‘संपादक अलीम मिर्जा ‘संपादक आशु जी ‘संपादक मुजाहिद हुसैन ‘संपादक डॉक्टर मुस्तकीम ‘संपादक अब्दुल फारूक ‘संपादक मुशाहिद अली ‘संपादक विनी अग्रवाल ‘संपादक शेर सिंह ‘संपादक रशीद सिद्दीकी ‘संपादक नवीन सक्सेना संपादक नक्शे अली ‘संपादक जगदेव सिंह आदि संपादक गण मौजूद रहे