ब्रेकिंग न्यूज़:: मुरादाबाद
प्रमुख सचिव खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उ प्र लखनऊ द्वारा जारी किए गए निर्देश अनुसार कार्यवाही करने हेतु जिलाधिकारी मुरादाबाद द्वारा दिए गए आदेश के अनुपालन में आज दिनांक 1 मार्च 24 को सहायक आयुक्त औषधि मुरादाबाद मंडल द्वारा गठित की गई टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना पर मनकुवा मकसूदपुर ग्राम में अवैध रूप से संचालित दुकानदार द्वारा बिना बिल के दवाइयां बेची जाने एवं एक्सपायरी और नशीली औषधीयो के विक्रय किए जाने की सूचना पर मुकेश जैन औसधि निरीक्षक मुरादाबाद एवं उर्मिला वर्मा औषधि निरीक्षक मुरादाबाद द्वारा थाना भोजपुर अंतर्गत सब इंस्पेक्टर मोहम्मद रफी एवं अन्य पुलिस बल के सदस्यों के साथ में. हारून मेडिकल स्टोर मनकुआं मकसूदपुर पर छापा कार्यवाही की गई काफी मात्रा में एलोपैथिक औषधियां पाई गई मो हारून संचालनकर्ता द्वारा कोई भी औषधि लाइसेंस दवा वेचने से संवंधित प्रस्तुत नहीं किया गया एंव तो दवाओं को अधिग्रहित किया गया एवं संदिग्ध दवाओं के प्रतीत होने पर चार दवाओं के नमूने लिए गए जिनको विश्लेषण वास्ते राजकीय विश्लेषक को जांच वास्ते प्रेषित किए जा रहे हैं वहीं कुछ दवाई मनः प्रभावी श्रेणी की भंडार पाई गई जिनको कब्जे में लेकर पृथक रूप से एनडीपीएस एक्ट 1985 के अंतर्गत दवाओ को कब्जे में लेकर कार्यवाही संपादित की गई ।
कब्जे मैं ली गयी दवाओ की कुल कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए आकी गई है दवाओ को थाना भोजपुर में दाखिल किया गया एवं संबंधित संचालन कर्ता फर्म स्वामी मोहम्मद हारुन पुत्र मोहम्मद फारूक निवासी मकसूदपुर मनकुआ के विरोध NDPS ACT 1985 के अंतर्गत प्राथमिकी रिपोर्ट दर्ज करने की तहरीर प्रस्तुत की गई। अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है ।
साथ ही उनके विरुद्ध ड्रग्स एक्ट 1940 के अंतर्गत विना लाइसेंस एवं विना बिल के दवा विक्रय करने पर ड्रग्स एक्टमे मुकदमा विवेचना उपरांत दाखिल किया जाएगा।
शीघ्र ही ऐसे ओर स्थलों को भी चिन्हित किया गया है जो विना लाइसेंस और विना बिल के अवैध दवा , नशे मैं प्रयुक्त दवा का कारोबार कर रहे है। उन पर भी कार्यवाई विभाग करने की तैयारी में है