मुरादाबाद नगर निगम के ठेकेदार सीएम योगी आदित्यनाथ की छवि कर रहे हैं धूमिल मुरादाबाद स्मार्ट सिटी के अंतर्गत बहुत तेजी से कांड रोड पर काम चल रहा है दूसरी तरफ हरथला टंकी के नीचे नगर निगम विभाग द्वारा बाउंड्री का कार्य चल रहा है लेकिन विभाग के आंखों देखी ठेकेदार लगा रहे हैं पलीता ऐसा लगता है कि विभाग के इंजीनियरों की भी जेब गर्म कर दी गई है हमारी मास्टर युग की टीम ने इंजीनियर साहब से पड़ताल करने की कोशिश की और उनसे पूछा गया लेकिन कोई उत्तर सही नहीं मिला नगर निगम के ठेकेदार हरथला टंकी के नीचे की बाउंड्री का कार्य बहुत तेजी से चल रहा है लेकिन ड्राइंग के विपरीत काम चला रहे है यह हमारा नहीं कहना वहां के लोगों का कहना है वहां के आसपास के लोगों ने बताया जो यह बाउंड्री बॉल का ताई भीम डाल रहे हैं उसके रिंग की दूरी लगभग दो से ढाई फीट तक की दूरी है और यह विना वाइब्रेटर एंव बिना शटरिंग के कास्टिंग कर रहे हैं और जितने भी बाउंड्री बल के कॉलम खड़े हुए हैं और कास्टिंग हुए हैं वह भी बिना कलम शटरिंग के डाले हैं और बिना वाइब्रेटर के अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कितनी इस बाउंड्री बॉल की मजबूती होगी अगली खबर में हम खुलासा करेंगे की कितने का टेंडर हुआ है और कितने का बंडल वाट हुआ है