• Mon. Dec 23rd, 2024

Master Yug

Newspaper

Top Tags

मुरादाबाद नगर निगम के ठेकेदार एवं इंजीनियर हरथला टंकी की बाउंड्री पर मिलकर कर रहे हैं लीपा पोती

ByAdmin Masteryug

Feb 27, 2024

मुरादाबाद नगर निगम के ठेकेदार सीएम योगी आदित्यनाथ की छवि कर रहे हैं धूमिल मुरादाबाद स्मार्ट सिटी के अंतर्गत बहुत तेजी से कांड रोड पर काम चल रहा है दूसरी तरफ हरथला टंकी के नीचे नगर निगम विभाग द्वारा बाउंड्री का कार्य चल रहा है लेकिन विभाग के आंखों देखी ठेकेदार लगा रहे हैं पलीता ऐसा लगता है कि विभाग के इंजीनियरों की भी जेब गर्म कर दी गई है हमारी मास्टर युग की टीम ने इंजीनियर साहब से पड़ताल करने की कोशिश की और उनसे पूछा गया लेकिन कोई उत्तर सही नहीं मिला नगर निगम के ठेकेदार हरथला टंकी के नीचे की बाउंड्री का कार्य बहुत तेजी से चल रहा है लेकिन ड्राइंग के विपरीत काम चला रहे है यह हमारा नहीं कहना वहां के लोगों का कहना है वहां के आसपास के लोगों ने बताया जो यह बाउंड्री बॉल का ताई भीम डाल रहे हैं उसके रिंग की दूरी लगभग दो से ढाई फीट तक की दूरी है और यह विना वाइब्रेटर एंव बिना शटरिंग के कास्टिंग कर रहे हैं और जितने भी बाउंड्री बल के कॉलम खड़े हुए हैं और कास्टिंग हुए हैं वह भी बिना कलम शटरिंग के डाले हैं और बिना वाइब्रेटर के अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कितनी इस बाउंड्री बॉल की मजबूती होगी अगली खबर में हम खुलासा करेंगे की कितने का टेंडर हुआ है और कितने का बंडल वाट हुआ है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed