• Sun. Dec 22nd, 2024

Master Yug

Newspaper

Top Tags

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 10/3/2024 मे 5 नए एयरपोर्टों का किया लोकार्पण

ByAdmin Masteryug

Mar 10, 2024

उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच हवाई अड्डों का किया उद्घाटन
मुरादाबाद अलीगढ़ श्रावस्ती चित्रकूट व आजमगढ़ मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एयरपोर्टों का उद्धघाटन
बटन दबाकर वर्चुअल रूप से मुरादाबाद हवाई अड्डे का उद्घाटन किया गया मुरादाबाद जनपद में प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद ने बटन दबाकर मुंडापांडे हवाई अड्डे का लोकार्पण किया। मंत्री जी ने कहां की जनपद मुरादाबाद में एक बहुत बड़ी सौगात मिली है उत्तर प्रदेश अच्छी भूमिका निभाने वाला है और भारत का ग्रोथ का इंजन कहलायेगा अपना उत्तर प्रदेश उन्होंने कहा कि जो सुविधा टॉप क्लास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर होती हैं वही सुविधा यहां भी उपलब्ध रहेगी चाहे वह सिक्योरिटी व्यवस्था हो या सेटिंग एवं वेटिंग के लोन की व्यवस्था हो मुरादाबाद हवाई अड्डा 157.65 एकड़ क्षेत्र में विकसित किया गया है और मंत्री जी ने कहा कि नई टर्मिनल बिल्डिंग का क्षेत्रफल 1250 वर्ग मीटर है पीक आवर्स सौ

यात्रियों और सालाना एक लाख यात्रियों को सेवा देने में सक्षम है हम इसमें बीचक्राफ्ट ( कोड – बी)भी प्रकार के विमान के लिए दो पार्किंग बे के साथ एक एप्रन है हवाई अड्डे पर सभी यात्री सुविधाएं हैं जैसे चार चेक- इन काउंटर दो बैगेज एक्स-रे मशीन एक कनवेयर बेल्ट मशीन
दिव्यांगजनों के लिए पहुंच सुविधाएं
और सौ. कारोंं के लिए पार्किंग पार्क करने की सुविधा भी है हवाई अड्डे को 28.93 करोड़ रुपऐ की परियोजना लागत पर विकसित किया गया है मंत्री जी ने बताया कि इस हवाई अड्डे के भविष्य के विकास की योजना दो चरणों में बनाई गई है

पहले चरण में 100 यात्रियों की सुविधा दी है प्रतिदिन और दूसरे चरण में 1600 यात्रियों की
नये टर्मिनल बिल्डिंग यात्रीयों को संभालने के लिए सुनिश्चित होगी

मुरादाबाद 10 मार्च, 2024
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आजमगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में बटन दबाकर वर्चुअल रूप से मुरादाबाद हवाई अड्डे का उद्घाटन किया गया। इसी क्रम में जनपद में आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद ने बटन दबाकर मुढ़ापांडे हवाई अड्डे का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर मा0 मंत्री जी ने कहा कि जनपद मुरादाबाद को हवाई अड्डे की सौगात मिली है, जल्द ही यहां के निर्यातक/जनसामान्य को हवाई यात्रा का लाभ मिलेगा। मा0 मंत्री जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश अच्छी भूमिका निभाने वाला है, और भारत का ग्रोथ का इंजन कहलाएगा

अपना उत्तर प्रदेश। उन्होंने कहा कि जो सुविधाएं टॉप क्लास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर होती है वही सुविधाएं यहां भी उपलब्ध रहेंगी चाहे वह सिक्योरिटी व्यवस्था हो, सीटिंग तथा वेटिंग के लॉन की व्यवस्था है। मुरादाबाद हवाई अड्डा ।और सालाना 1 लाख यात्रियों को सेवा देने में सक्षम है।मा0 मंत्री जी ने बताया कि इस हवाई अड्डे के भविष्य के विकास की 10,000 वर्गमीटर क्षेत्र की एक टर्मिनल बिल्डिंग, एटीसी टॉवर, फायर स्टेशन, कार पार्किंग और संबद्ध शहर-साइड बुनियादी ढांचे की योजना बनाई गई है। नई टर्मिनल बिल्डिंग पीक आवर्स के दौरान 500 यात्रियों और सालाना 10 लाख यात्रियों को संभालने के लिए सुसज्जित होगी।मंत्री जी ने कहा कि मुरादाबाद हवाई अड्डा, एक परिवर्तनकारी परियोजना है, जो इस क्षेत्र के लिए आर्थिक और पर्यटन वरदानों की शुरुआत करती है। हवाईअड्डा बेहतर कनेक्टिविटी, निवेश आकर्षित करके और व्यापार को बढ़ावा देकर आर्थिक विकास को बढ़ावा देने का वादा करता है। मुरादाबाद तक सुव्यवस्थित पहुंच के साथ, व्यवसाय फलने-फूलने, नौकरी के अवसर खोलने और स्थानीय अर्थव्यवस्था के उत्थान के लिए तैयार हैं। महत्वपूर्ण बात यह है कि हवाई अड्डा मुरादाबाद को आसपास के सांस्कृतिक रूप से समृद्ध और ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण स्थलों के प्रवेश द्वार के रूप में स्थापित करता है। इसका स्थान यह सुनिश्चित करता है कि मुरादाबाद हवाई अड्डा न केवल क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा देता है, बल्कि आसपास के क्षेत्रों में सांस्कृतिक और प्राकृतिक आश्चर्यों की विविध टेपेस्ट्री की खोज करने के लिए यात्रियों के लिए एक लॉन्चिंग पैड के रूप में भी कार्य करेगा।

इस कार्यक्रम में सदस्य विधान परिषद डा0 जयपाल सिंह व्यस्त, डा0 हरिसिंह ढिल्लो,गोपाल अंजान, सतपाल सिंह सैनी, जिला पंचायत अध्यक्षा डा0 शैफाली सिंह, शहर विधायक रितेश गुप्ता, मण्डलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह,डी0आई0जी0 पुलिस मुनिराज जी, जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना, अपर जिलाधिकारी प्रशासन गुलाब चन्द्र सहित जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed