लोहिया ग्रुप द्वारा मुरादाबाद के लोगो को दी सौगात. पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हनुमान कथा का किया आयोजन
पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पीठाधीश्वर बागेश्वर धाम सरकार जी के द्वारा श्री राम बालाजी धाम बाबा नीम करोली आश्रम ग्राम सब्जीपुर पाक़बड़ा मुरादाबाद में 51 फीट केक्ष हनुमान जी की मूर्ति का शिलान्यास कर ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी गण एवं सदस्यों को शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद प्रदान कर अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान किया बाबा नीम करोली आश्रम पर पूजन के समय ट्रस्ट के सभी लोग बहुत ही उत्साहित थे आज सुबह से ही नीव करोरी आश्रम पर बागेश्वर धाम सरकार के आने की प्रतीक्षा कर रहे थे एवं उनके स्वागत के लिए अनेकों प्रकार की तैयारी की जिसमें ट्रस्ट के सभी सदस्यों ने मंदिर को फूलों से सजाया महिलाओं ने रंगोली बनाकर मंदिर प्रांगण को सुंदर सजाया। पंडित श्री धीरेंद्र के शास्त्री जी के मंदिर आगमन पर सर्वप्रथम गणेश जी, उसके पश्चात शिवलिंग के महाकाल स्वरूप की , राम जी सीता जी लखन जी, हनुमान जी, मां दुर्गा जी की पूजा के पश्चात हनुमान जी की मूर्ति का शिलान्यास का पूजन कर हम सभी ट्रस्ट के लोगों को शुभकामनाएं दी शिलान्यास पूजन में उपस्थित रहे विनीत कुमार गुप्ता लोहिया बिभोर कुमार गुप्ता लोहिया विपिन कुमार गुप्ता लोहिया अनिल कुमार शर्मा राकेश कुमार गुप्ता डॉ संदीप राज गौरव अग्रवाल विनीत गुप्ता राजेंद्र अग्रवाल विवेक शर्मा विनोद राय शैलेंद्र प्रकाश गुप्ता राजकुमार शर्मा देवेंद्र बिष्ट संदीप गगंनेजा अश्विनी कुमार गुप्ता प्रदीप कुमार गुप्ता जयदेव यादव विकास गुप्ता नितिन गुप्ता अशोक कुमार पूनम शर्मा सीमा शर्मा लवी गुप्ता आदि उपस्थितर