मुरादाबाद से सपा के डॉक्टर एस टी हसन का सफाया रुचि वीरा का हुआ टिकट क्लियर
उत्तर प्रदेश की लोकसभा 6 मुरादाबाद 26 मार्च 2024 सूत्रों की माने तो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता डॉक्टर एस टी हसन से बहुत नाराज थे यह बात पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के पास गई हुई थी इसलिए सीट पर समाजवादी पार्टी नए सिरे से मंथन कर रही थी l पार्टी ने टिकट बदलने का फैसला लिया है और आज़म खान की करीबी माने जाने वाली रुचिवीरा को सिम्बल और लेटर जारी किया जा चुका है सूत्रों की माने तो रुचि वीरा कल यानी 27 मार्च 2024 समय 11:00 बजे अपना नामांकन दाखिल करेगी उधर आज सांसद डॉक्टर एस टी हसन ने अपना नामांकन 2:45बजे दाखिल कर दिया गया था अब देखना है कि राजनीति के चक्रव्यूह में कौन मात देता है
**नेताओं की नाराज़गी भारी पड़ी**
गौरतलब है कि सपा ने डा. एसटी हसन को प्रत्याशी घोषित किया था l डॉ हसन ने मंगलवार को नामांकन का फैसला लिया था l खबर मिली है कि सुबह हाईकमान ने नॉमिनेशन नहीं कराने के संकेत दिए थे, लेकिन डॉ हसन ने दोपहर 2:45 बजे के बाद पर्चा दाखिल कर दिया है l प्रत्याशी बनाये जाने वाली रूचि वीरा बिजनौर से टिकट मांग रही थीं l रूचि वीरा सपा के कद्दावर नेता आज़म खान के गुट में शामिल हैं lसियासी जानकारों का कहना है कि डॉ एसटी हसन को स्थानीय नेताओं की नाराज़गी भारी पड़ गई है, वहीं आज़म खान भी उनसे खुश नहीं ,थै l जानकार बताते हैं कि चुनाव में कंजूसी बरतने की खबरें भी हाईकमान तक पहुंच गई थी l बिजनौर के सपा जिलाध्यक्ष राशिद ने बताया कि उनका टिकट पक्का हो गया है l बिजनौर के खुशनूद ने भी टिकट मिलने की जानकारी दी है l रूचि वीरा बिजनौर से विधायक एवं जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं l इसकी पुष्टि उनके करीबी खुशनूद खान हमारे मास्टर युग की टीम मैं जब खुशनुद खान से बात करने पर बताया 24 तारीख में डॉक्टर एस टी हसन को टिकट क्लियर हुआ था जो आज 26 मार्च में रिजेक्ट कर कर रुचि वीरा का नाम नामांकित किया गया है ऐसा माना जा रहा है कि सपा सांसद प्रत्याशी रुचि वीरा कल 11:00 नामांकन दाखिल करेंगी