• Mon. Dec 23rd, 2024

Master Yug

Newspaper

Top Tags

कटघर थाना कि पुलिस नकाम नशेड़ी युवकों ने छात्र से की हाथा पाही और लोहे की रोड से सिर पर किया वार युवक के आई गंभीर चोटे

ByAdmin Masteryug

Mar 27, 2024

कटघर थाना कि पुलिस नकाम नशेड़ी युवकों ने छात्र से की हाथा पाही और लोहे की रोड से सिर पर किया वार युवक के आई गंभीर चोटे

होली के दिन त्यौहार में सभी लोग खुशियां मना रहे थे लेकिन गुलाब बाड़ी रेलवे क्रॉसिंग से आगे बबलू फोटो स्टूडियो वाली गली के सामने कुछ नशेड़ी युवक आने जाने वाले लोगों को परेशान कर रहे थे इसी के चलते एक कक्षा 12 का छात्र जिसका नाम कार्तिक बताया गया जो कटघर से अपने मित्रो से होली मिल कर आ रहा था अपनी मोटरसाइकिल में तेल खत्म हो जाने के कारण वह पैदल ही गाड़ी को खींचकर ला रहा था इतने में

कई नशेड़ी युवको ने उसे पीछे से पकड़ लिया और अपने साथियों को आवाज देकर कार्तिक को घेर लिया उसे घेर कर मारपीट करने लगे और उसके पैसे भी छीन लिए कार्तिक पीतल नगरी का रहने वाला बताया गया है जिसके सर पर
गंभीर चोटे आई वां हाथ में भी और चेहरे पर काफी चोट आई है छात्र के पिता ने तत्काल 112 पर फोन कर सहायता मांगी उसे समय पूछने पर कोई भी व्यक्ति हाथ नहीं लग आज दिनांक 27 मार्च को पीड़ित ने अपना प्रार्थना पत्र कटघर थाना इंचार्ज को सौंप पुलिस पीड़ित कार्तिक के प्रार्थना पत्र की जांच कर रही है व क्षेत्र वालों से पूछताछ कर रही है ऐसा लगता है कटघर थाना कि पुलिस भी पत्रकार के बच्चों को इंसाफ दिलाने में वक्त लगा रही है एंव
सुरक्षा देने में नाकाम सिद्ध हो रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed