कटघर थाना कि पुलिस नकाम नशेड़ी युवकों ने छात्र से की हाथा पाही और लोहे की रोड से सिर पर किया वार युवक के आई गंभीर चोटे
होली के दिन त्यौहार में सभी लोग खुशियां मना रहे थे लेकिन गुलाब बाड़ी रेलवे क्रॉसिंग से आगे बबलू फोटो स्टूडियो वाली गली के सामने कुछ नशेड़ी युवक आने जाने वाले लोगों को परेशान कर रहे थे इसी के चलते एक कक्षा 12 का छात्र जिसका नाम कार्तिक बताया गया जो कटघर से अपने मित्रो से होली मिल कर आ रहा था अपनी मोटरसाइकिल में तेल खत्म हो जाने के कारण वह पैदल ही गाड़ी को खींचकर ला रहा था इतने में
कई नशेड़ी युवको ने उसे पीछे से पकड़ लिया और अपने साथियों को आवाज देकर कार्तिक को घेर लिया उसे घेर कर मारपीट करने लगे और उसके पैसे भी छीन लिए कार्तिक पीतल नगरी का रहने वाला बताया गया है जिसके सर पर
गंभीर चोटे आई वां हाथ में भी और चेहरे पर काफी चोट आई है छात्र के पिता ने तत्काल 112 पर फोन कर सहायता मांगी उसे समय पूछने पर कोई भी व्यक्ति हाथ नहीं लग आज दिनांक 27 मार्च को पीड़ित ने अपना प्रार्थना पत्र कटघर थाना इंचार्ज को सौंप पुलिस पीड़ित कार्तिक के प्रार्थना पत्र की जांच कर रही है व क्षेत्र वालों से पूछताछ कर रही है ऐसा लगता है कटघर थाना कि पुलिस भी पत्रकार के बच्चों को इंसाफ दिलाने में वक्त लगा रही है एंव
सुरक्षा देने में नाकाम सिद्ध हो रही है