• Sun. Dec 22nd, 2024

Master Yug

Newspaper

Top Tags

मुरादाबाद समाजवादी पार्टी-गठबंधन प्रत्याशी कुवॅरानी रूचि वीरा ने किया अम्बेडकर जी का माल्यार्पण, सेन्ट कैथोलिक चर्च में जाकर जितने की की प्रार्थना।

ByAdmin Masteryug

Apr 14, 2024

मुरादाबाद समाजवादी पार्टी-गठबंधन प्रत्याशी कुवॅरानी रूचि वीरा ने किया अम्बेडकर जी का माल्यार्पण, सेन्ट कैथोलिक चर्च में जाकर जितने की की प्रार्थना।
लोकसभा 06 मुरादाबाद की समाजवादी पार्टी- कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी कुवॅरानी रूचि वीरा ने आज संविधान निर्माता बाबा साहव अम्बेडकर जी के 133 वे जन्मोत्सव के अवसर पर सिविल लाइन स्थित अम्बेडकर पार्क में जाकर उनका माल्यार्पण कर उनको सच्ची श्रद्वांजलि अर्पित की और शत-शत नमन करते हुये उनके बनाये गये संविधान का सम्मान और जीवन में उनके बताये गये रास्ते पर चलने का आह्वान किया।

इस असवर पर उनके साथ जुगल किशोर बाल्मिकी, महावीर सिहॅ मौर्य (राष्ट्रीय अध्यक्ष अम्बेडकर महासंघ), नवरत्न सिहॅ जिला अध्यक्ष (एस.सी प्रकोष्ठ), महेन्द्र पाल सिहॅ, भंयकर सिहॅ बौद्व, जिला अध्यक्ष, जगदीश चन्द्र, सुनील कुमार, मोहित कुमार, आदि उपस्थित रहें।

उधर सैन्ट कैथोलिक चर्च में पहुचकर समाजवादी पार्टी- कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी कुवॅरानी रूचि वीरा ने प्रार्थना की जहॉ ईसाई समुदाय ने बड़े ही उत्साह के साथ प्रत्याशी का स्वागत किया तथा कहा कि अनेक वर्षों के बाद मुरादाबाद लोकसभा में एक महिला प्रत्याशी सांसद के लिए आयी है जिनका हम पुरजोर समर्थन करते है और उनको जिताकर संसद भेजने का संकल्प लेते है। जिससे कि मुरादाबाद के विकास में चार चॉद लग सकें।

इस अवसर पर राष्ट्रीय ईसाई महासंघ ने प्रत्याशी कुवॅरानी रूचि वीरा को अपना समर्थन दिया जिसमें श्री विक्टर, मैसी, मैथू मैसी, रोजी, रूद्वा आदि अनेक ईसाई समाज के लोग उपस्थित रहें।
प्रत्याशी रूचि वीरा ने सभी का धन्यवाद दिया तथा कहा कि मै आपके विश्वास पर खरी उतरूगी और आपके लिए एक चौकीदार का काम करूंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed