मुरादाबाद समाजवादी पार्टी-गठबंधन प्रत्याशी कुवॅरानी रूचि वीरा ने किया ठाकुरद्वारा विधानसभा मंे किया जनसम्पर्क।
लोकसभा 06 मुरादाबाद की समाजवादी पार्टी- इंडिया गठबंधन प्रत्याशी रूचि वीरा ने आज ठाकुरद्वारा विधानसभा में ग्राम सिडलऊ नजरपुर, सलीम सराय, काजीपुरा, सिहाली, में नुक्कड़ सभायें की तथा ग्राम बक्ख्करपुर व ग्राम फजलपुर, पिलकपुर, गुलरिया माफी, वाजिदपुर, अटायन, नहटोरा आदि में धुऑधार जनसम्पर्क किया, लोगो ने जगह-जगह पर रूचि वीरा का फूल मालाये पहनकर भावय स्वागत कियाऔर अपना पूर्ण समर्थन
देने का आश्वासन दिया प्रत्याशी रूचि वीरा इतने अपार जन समर्थन को देखकर भाव विभोर हुयी और कहा कि मुरादाबाद से जितना प्रेम और मोहब्बत मुझे लोगो से मिल रहा है उसको मैं कभी नहीं भूल सकती, जहॉ-जहॉ मैं जा रही हॅू मुझे लोगो की मोहब्बत और अपार प्रेम मिल रहा है। लोग अपनी दुआयें दे रहे है, आर्शीवाद दे रहे है मुझे आप लोगो पर पूर्ण भरोसा है कि मुझे एक बार सांसद बनाकर दिल्ली भेजने का काम आप अवश्य करेंगें। अनेक ग्रामवसियों ने हाथ हिलाकर अपना समर्थन देने का एक स्वर में आश्वासन दिया।
आज जन सम्पर्क में कांठ विधायक कमाल अख्तर जुगल किशोर बाल्मिकी, प्रियांक चौधरी, विनोद गुम्बर, अनिल कुमार, शहनबाज़ खान, मुख्तार अहमद, ब्रजलाल जाटव, महेन्द्र सिह, मनोज यादव, अमित प्रजापति, प्रिन्स अरोड़ा, अमित शर्मा, आशीष जाटव, राजेश कुमारी यादव, नाग भारती, राकेश राठी, मनोज शर्मा, राजकुमार प्रजापति, चौधरी सोमवीर सिहॅ, योगेश रस्तौगी आदि उपस्थित रहें।