ऐ
मुरादाबाद:: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जितने भी उत्तर प्रदेश में स्मार्ट सिटी के अंतर्गत जिले आए हैं अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं जिसमें एक जिला मुरादाबाद का भी है मुरादाबाद में कांठ रोड पर चौड़ीकरण का काम तेजी से चल रहा है मुरादाबाद के नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने आते ही कडे निर्देश दिए थे लेकिन वह भी धराशाई दिख रहे हैं जब से अचार संहिता लागू हुई है तब से काम तेजी से तो चल रहा है लेकिन मानक के बिल्कुल
विपरीत काम चल रहा है जैसे कहीं तो सरिया बहुत दूरी पर बंधा हुआ है और एक तरफ तो शटरिंग हो रखी है तो दुसरी तरफ शटरिंग नहीं हो रखी और कहीं पर भी वाइब्रेटर का कोई प्रयोग नहीं है
और डंडे से ही काम चल रहा है नगर आयुक्त कांठ रोड पर भी अपना ध्यान दें जिससे कि काम बिल्कुल सही हो जो कर्मचारी और इंजीनियर धानली में लगा हुये है ऐसे कर्मचारीयों पर कार्रवाई हो जिसमे हमने तीन खबरें नगर निगम की छाप रखी है एक खबर हरथला टंकी के नीचे की बाउंड्री वॉल कार्य की खबर डाली थी जिसमें कोई कार्यवाई नहीं हुई और तेजी से लिपा पोती कर दी दो खबरें हरथला रोड नले की खबरें डाली थी पर कोई एक्शन नहीं हुआ इसमें कितने का वंडर व्हाट हुआ है हम अगली खबर में खुलासा करेंगे इंजीनियर और उनके ऊपर जो बड़े अधिकारी हैं क्या वह भी इसमें लिप्त है
हमारी टीम जब आज 7 अप्रैल 2024 को जहां नाले का कार्य चल रहा था वहां पर पहुंची तो मिस्रियों ने बताया कि कोई क्यूब भारी नहीं जा रही जिसे उसकी टेस्टिंग हो सके क्या इतने कमजोर नाले की आर सी सी डाली जा रही है कि वह कुछ दिन भी टीक नहीं सके नगर आयुक्त ने पिछली बार भी कड़े निर्देश दिए थे कि कार्य प्रगति पर चले और मानक के द्वारा काम हो
लेकिन उन कड़े निर्देशों को भी ताक पर रखकर ठेकेदार और इंजीनियर अनदेखी कर रहे हैं और ड्राइंग के विपरीत काम करा रहे हैं जैसे आप हरथला रोड पर जाकर देखें नाले के दूसरी तरफ 4 इंची कास्टिंग हो रही है और सफाई का कोई नाम नहीं ना क्वालिटी का कोई काम देखा जा सकता अब देखना है कि ठेकेदार और इंजीनियरों पर कितनी कार्य वाई होती है क्या इन तीनों ठेकेदारों पर नगर निगम विभाग कार्यवाई करता है या नहीं अब तक का कितना वंडर वार्ड कर चुके हैं यह तीनों ठेकेदार इसका खुलासा हम अगली खबर में करेंगे जिसमें एक वीडियो वायरल हो रही है कि नगर निगम के ठेकेदार आर सी सी के जो नाले बना रहे हैं उसमें बिना वाइब्रेटर के काम कर रहे हैं और डंडे हाथ में रखकर आर सी सी की घुटाई कर रहे हैं ऐसा लगता है कि नगर निगम के ठेकेदार अधिकारियों की अनदेखी करते हुए लेवर के हाथ में डंडा लेकर यह दरशा रहे हैं कि कोई भी उनके पास ना जाए नहीं तो खैर नहीं ठेकेदार बिना मानक के काम करते हुए नजर आ रहे हैं आप देख सकते हैं इस वायरल वीडियो के फोटो में अब देखना है कि नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल उन ठेकेदारों ओर
इंजीनियर पर कितनी कार्रवाई करते है