• Sun. Dec 22nd, 2024

Master Yug

Newspaper

Top Tags

पहले चरण में मुरादाबाद लोकसभा 6 में पुलिस प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण चुनाव हुआ संपन्न

ByAdmin Masteryug

Apr 20, 2024

पहले चरण में मुरादाबाद लोकसभा 6 में पुलिस प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण चुनाव हुआ संपन्न

उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद लोकसभा 6 की सीट बहुत चर्चित रही जिसमें दो प्रत्याशियों का मुकाबला देखा जा रहा है पहले तो एक तरफ गठबंधन प्रत्याशी सपा की रुचि वीरा और दूसरी तरफ भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह जानकारो की माने तो दोनों तरफ अपनी जीत की दावेदारी कर रहे हैं चुनाव सुबह 7:00 से लेकर शाम 6:00 तक का समय था

जो पुलिस प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण संपन्न हुआ पहले चरण का मतदान पढ़ चुका है मुरादाबाद लोकसभा 6 में पांचो विधानसभाओं में 62.05% मतदान हुआ है जिसमें लोकसभा 6 के क्षेत्र मैं सबसे अधिक मतदान हुआ पहले नंबर पर रहा 26 ठाकुरद्वारा विधानसभा में 68.70%सबसे अधिक 259587 मत का प्रयोग किया गया और दूसरे पायदान पर रहा 25 कांठ विधानसभा 66.65%जिसमें लोगों ने 260985 मत का प्रयोग करते हुए EBMमशीन में नसीब बन्द हुआ तीसरी पायदान पर 19 बढ़ापुर विधानसभा जिसमें लोगों ने 61.99% करते हुए 223382 वोट का मतदान करा

इसी तरह चौथे पायदान पर हमारा
27मुरादाबाद विधानसभा देहात रहा
जिसमें 59.29%जो वोट 232229 वोट डाले गए आखरी पायदान पर 28 विधानसभा मुरादाबाद शहर का आता हैजिसमें लोगों ने 56.06%मत का प्रयोग किया जो 301686वोट डाले गए जो पांचो विधानसभाओं का और लोकसभा 6 मुरादाबाद का 62.05% होता है जिसमें कुल वोट 12 लाख 77 हजार 8सौ 69 मत पड़े अब देखना है कि मुरादाबाद की जनता किसके सर पर ताज पहननै के लिए तैयार है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed