मास्टर युग
मुरादाबाद के बिजली घरों में बिजली रही ठप हरथला मंगल का बाजार तारीख 6 मई से पुरी रात और 7 मई दिन मे पब्लिक रही बेहाल हरथला मंगल के बाजार के लोग रात फून मिलाते रहे लेकिन नहीं उठा बिजली घर का फोन और 22 घंटे से बन्द हरथला मंगल का बाजार के लोग पानी के लिये तरसे नही पडा जेई और कर्मचारी पर असर आप को बता दे जैसे ही गर्मी पड़ने लगती है वैसे लोड का असर दिखने लगता है लेकिन हरथला के जेई और कर्मचारीयों पर कोई इसका असर नहीं दिखता है
हरथला के लोगों से बातचीत करने पर उन्होंने बताया एक के बाद एक फॉल्ड होते हैं बाद मे बिजली विभाग की नींद खुलती है तब जाकर उसको ठीक किया जाता है
दूसरी तरफ काशीराम विधुत केंद्र पर जब उपक्रमों में हुए तांबाड तोड़ फाल्ट। काशीराम विद्युत केंद्र पर तैनात कर्मचारियों के फोन न उठाने पर गुस्साए लोग विद्युत उपकेंद्र के ताले तोड़कर अंदर घुस गए कंट्रोल रूम ने लोगों ने तोड़फोड़ कर दी । विद्युत केंद्र पर तैनात एसएसओ अरबाज के साथ भी मारपीट की । एसएसओ ने जेई के कमरे में घुस कर जान बचाई। पुलिस भीड़ पर काबू पाने में विफल रही भीड़ काबू करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल बुलानी पडी। बिजली विभाग से भागे एसएसओ. ने आला अधिकारियों को फोन से सूचना दी । सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस बल के साथ बिजली विभाग के आला अधिकारी पहुँचे । पुलिस ने मौके पर पहुँच कर एक घन्टे में बेकाबू भिड़ पर काबू पाया।
मंगलवार सुबह 8:30 बजे से पीली कोठी उपकेंद्र से जुड़े एसएसपी आवास से लेकर 250 उपभोक्ताओं की बिजली. आपूर्ति रहि ठप
मंगलवार दोपहर एक बजे तक 5 घन्टे लगातार बंद रही । मंगलवार की सुबह 11 हजार की लाइन पर एसपी आवास के नजदीक पेड़ गिरने से हुआ था फॉल्ट । वहीं बुद्धा पार्क विद्युत उपकेंद्र के नजदीक सोमवार रात 12:00 बजे केबल बॉक्स में आग लगने और दूसरा अंडरग्राउंड केबल में फॉल्ट होने से बिजली आपूर्ति लगातार 12 घन्टे से अधिक चौपट रही। बिजली कर्मचारियों के फ़ोन न उठाने पर गुस्साए लोगों ने बिजली घर में घुस कर तोड़फोड़ कर दी। बिजली घर पर तैनात एस एस ओ अरबाज और लाइनमैन मुबारक अली के साथ मारपीट की। जेई के कार्यालय में तोड़फोड़ कर दी किसी तरह से जेई और लाइनमैंन ने भाग कर जान बचाई। मौके पर पहुंचे भारी पुलिस बल को मामला शांत करने में कई घन्टे लगे। बुद्धा पार्क के काशीराम विद्युत उपकेंद्र से जुड़े चॉइस बैंकट का बुद्धि विहार बुद्ध पार्क के15 हजार उपभोक्ताओं की मंगलवार दोपहर 1:00 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रही। बिजली कर्मचारी रात से ही फाल्ट ठीक करने में लगे।वहीं दीनबंधु पुरम उपकेंद्र पर भी रात फाल्ट होने से लोगों ने किया हंगामा।