मास्टर युग !!
भारत:: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद और अमरोहा मैं आई टी के अधिकारियों ने सुबह 4:00 बजे CL gupta फर्म के ठिकानों पर मारे छापे
आपको बता दें देश के जाने-माने एक्सपोर्टर सीएल गुप्ता के हो आज सुबह तड़के 4:00 बजे आई टी की रेड पड़ी जिसमें सूत्रों की माने तो 6 ठिकानों पर सौ. अधिकारियों के साथ केंद्रीय सुरक्षा बल की कई टुकड़िया मौजूद है
सूत्रों की माने तो स्थानीय प्रशासन से आयकर टीम ने कोई सहयोग नहीं लिया अधिकारियों ने फैक्ट्री का गेट बंद करा कर फैक्ट्री में आने जाने वालों को वापस कर दिया गया
सुबह-सुबह जब आईटी का छापा करने के लिए गाड़ियों का प्रयोग किया उसपे इलेक्शन ड्यूटी लिखा स्टीकर चिपकाये हुआ था आईटी के छापे CL gupta फर्म चौधरपुर सी एल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल राम गंगा बिहार सीएल गुप्ता आई इंस्टीट्यूट हरथला रामगंगा विहार
रोडवेज बस अड्डे के सामने अजयगुप्ता हाउस एवं अन्य फर्मो पर छापे की प्रक्रिया चालू है हमारी टीम ने जानना चाहा लेकिन परिवार बालो के फून बंद जा रहे थे सारे ठिकानों पर अर्थसैनिक के जवान तैनात हैं सूत्रों से माना जा रहा है कि 2 से 3 दिन तक जांच जारी रहेगी अब देखना है जांच कितने दिन चलेगी और क्या मामला निकलता है। दिल्ली रोड़ के चौधरपुर में स्थित फर्म पर छापा मारा और मुख्य गेट को बंद करा दिया। समाचार लिखने जाने तक आई टी की कार्यवाई जारी थी। छापेमारी से निर्यातक और एक्सपोर्टर संगठनों से जुड़े सदस्य मोन हैं।