• Sun. Dec 22nd, 2024

Master Yug

Newspaper

Top Tags

इंडिया🌹भारतीय संपादक प्रेस क्लब की मुरादाबाद जिले कमेटी का हुआ गठन

ByAdmin Masteryug

Jun 6, 2024

इंडिया:🌹: उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में अमारा होटल कांठ रोड़ में भारतीय संपादक प्रेस क्लब की बैठक का हुआ आयोजन बैठक में आज सारे सदस्य द्वारा जिले की कमेटी का गठन हुआ कमेटी में पदाधिकारी की नियुक्ति की गई और गोपनीय शपथ दिलाई गई राशिद सिद्दीकी न्यूज़ रनवे संपादक द्बारा संचालन किया गया जिसमें फूल मलाई पहनाकर और बुके देखकर सम्मानित किया गया

उन्होंने कहा कि हमें एकजुट रहकर समाज के लिए कार्य करने हैं और पत्रकारों के लिए हमेशा के लिए लड़ते रहेंगे सुनहरा तीर संपादक नीरज गुप्ता भारतीय संपादक प्रेस क्लब के जिला सचिव ने बताया कि हमें सारे संपादकों को एकजुट कर रहना है और किसी भी तरह की कोई परिस्थितियों आये एक जुट होकर रहना है तथा हर वक्त तैयार रहना है जिले के अध्यक्ष अलीम मिर्जा कलाम ए-जदीद संपादक ने समाज के लिए कार्य करने को अपना कर्तव्य बताया भारतीय संपादक प्रेस क्लब के जिला अध्यक्षअलीम मिर्जा ने कहा कि पत्रकारों पर जो झूठ मुकदमे लगा रहे हैं उसे भी हमें नजरअंदाज नहीं करना चाहिए और जल्दी से जल्दी एक निर्णय निकला जाए जिससे उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर उसका हल निकल सके

जिससे कोई भी विभाग हो या कोई भी पत्रकार शब्द का दुरुपयोग ना कर सके इस बैठक में मौजूद रहे
भारतीय संपादक प्रेस क्लब के जिला प्रवक्ता राशिद सिद्दीकी क्लब जिला सचिव नीरज गुप्ता तथा जिला अध्यक्ष अलीम मिर्जाश्रतथा प्रवक्ता रिजवान राजपूत मीडिया प्रभारी नक्शे अहमद उपसचिव मौं. फारूक कोषाध्यक्ष डां हारुन

महासचिव योगेश तुरैहा उपाध्यक्ष यशपाल जी संगठन मंत्री नवीन सक्सेना प्रचार मंत्री कमलदीप सिंह मीडिया प्रभारी संदीप कुमार उपाध्यक्ष जिब्रान उपाध्यक्ष सरकार हुसैन प्रचार मंत्री सलीम नकवी प्रवक्ता वसीम अकरम प्रवक्ता शैलेंद्र नाथ कौशिक संरक्षक सुभाष शर्मा जी तथा राष्ट्रीयअध्यक्ष मौं.अय्यूब राजपूत आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed