➡️मास्टर युग
उत्तर प्रदेश:: अमरोहा
ब्रेकिंग न्यूज़. अमरोहा के फाइबर व्यापारी पर मारा sib टीम कर विभाग ने मारा छापा
कर चोरी का निकला बड़ा मामला
व्यापारी द्वारा किए गए कर विभाग में 40 लाख रुपऐ
आयुक्त स्टेट जीएसटी उत्तर प्रदेश द्वारा जीएसटी कर चोरों के विरुद्ध स्टेट मे कड़े निर्देश दिए हैं जिसमें मुरादाबाद जोन ने आयुक्त स्टेट का पालन करते हुए गोपनीय सूचना के आधार पर अमरोहा में फाइबर व्यापारी की विभाग के प्रवर्तन ईकाइ द्वारा मॉनिटरिंग की गई आपको बता दे अपर आयुक्त ग्रेड 1 डा.अनुपमा गोयल राज्य कर मुरादाबाद जोन मुरादाबाद द्वारा दिए गए निर्देश मै अमरोहा स्थित गजरौला में दो फॉमो के विरुद्ध 50 अधिकारियों की टीम द्वारा राज्य कर विभाग प्रवर्तन इकाई ए/बी मुरादाबाद से जांच कराई गई
जिसमें रात में 10 घंटे जांच की गई उक्त फर्मो द्वारा फैक्ट्री के रुप मे संचालित थी कॉटन से फाइबर निर्माण कर बिक्री का कार्य किया जा रहा था एक फैक्ट्री तो मुरादाबाद पीली कोठी पर हेड ऑफिस पर भी छापा मारा गया उक्त फर्मो द्वारा वर्ष 2022-23और वर्ष 2023 -24 में ऐसी फर्मो से खरीद की गई है जिनके पहले ही पंजीकरण कैंसिल हो चुके
थे दोनों फर्मो से 2करोड़ 75लाख की बोगस आईटीसी सामने निकल कर आई कुछ संदिग्ध पेपर भी पकड़े गए है जांच के समय मौके पर ही एक फर्म से 40 लाख रुपए जमा कराए गए और तथा दूसरी फर्म से मौके पर माल का लेखा जोखा सत्यापन नहीं कराया जाने के कारण 3 लाख 81हजार का माल जप्त किया गया और व्यापारी को सुनवाई के लिए विभाग द्वारा समय दिया गया
50 अधिकारियों की जांच की लीड JC मोहित गुप्ता को सोपी गई थी उन्होंने बखूबी जांच को अंजाम दिया
जांच के दौरान Dc विकास बहादुर चौधरी रेंज -बी मुरादाबाद और dc धर्मेंद्र कुमार सचन रेंज -ए मुरादाबाद असिस्टेंट कमिश्नर विनीत कुमार सिंह लल्लन प्रसाद यादव रंजीत कुमार रामनाथ त्रिपाठी राजेश कुमार सेठ निखिल बाजपेई शैलेंद्र वासने भारत भूषण अजय कुमार सुश्री करिश्मा अग्रवाल राम मिलन यादव चरण सिंह रनंजय यादव भुवन चंद्र पांडेय देवेंद्र सिंह श्रीमती ओम शांति राहुल कुमार अनूप कुमार शुभव सिंह राज्य कर अधिकारियों की टीम मौजूद रही