मास्टर युग
इंडिया🌸
उत्तर प्रदेश जनपद मुरादाबाद में आज भारतीय संपादक प्रेस क्लब के पदाधिकारी एवं संपादक गण डीएम अनुज कुमार सिंह से फूल बुके देकर नवनियुक्त डीएम साहब का स्वागत किया भारतीय संपादक प्रेस क्लब के पदाधिकारी से डीएम साहब ने आज आश्वासन दिया है कि पत्रकारों को पूरा सम्मान दिया जाएगा और जिसमें शामिल रहे प्रदेश सचिव नीरज गुप्ता संपादक सुनहरा तीर प्रदेश प्रवक्ता राशिद सिद्दीकी संपादक न्यूज़ रनवे प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन सक्सेना संपादक सहारा दर्शन प्रदेश अध्यक्ष अलीम मिर्जा संपादक कलाम ए जदीद प्रदेश उपाध्यक्ष शुभेच्छुशैलेंद्र नाथ कौशिक
संपादक सत्य सनातन प्रदेश प्रचार मंत्री यशपाल सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष मौं.अय्यूब राजपूत संपादक मास्टर युग आदि शामिल रहे