• Mon. Dec 23rd, 2024

Master Yug

Newspaper

Top Tags

समाजवादी पार्टी के देहात विधायक हाजी नासिर कुरैशी और बेटे पुत्र बहू पर गम्भीर धारा मे केस दर्ज

ByAdmin Masteryug

Jul 21, 2024

उत्तर प्रदेश के समाजवादी पार्टी के गलशहीद थाने मे विधायक नासिर कुरेशी एवं बेटे और बहू और 23 लोगों पर गंभीर धारा में FIR गलशहीद थाने में दर्ज

सपा विधायक हाजी नासिर कुरैशी का कहना है कि मेरे समधी शमशाद तथा रईस के बीच जमीन को लेकर कोई पुरानी रंजिश चली आ रही है इसी रंजिश को लेते हुए मेरे नाम तथा और मेरे बेटे का नाम और बहू का नाम रंजिश से जोड़ा जा रहा है

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पुलिस ने सपा के देहात विधायक हाजी नासिर कुरैशी के साथ उनके बेटे और बहू सहित 23 नामजद आरोपियों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर गलशहीद थाने में मुकदमा दर्ज किया गया सपा विधायक और उनके रिश्तेदारों पर आरोप है कि उन्होंने 27/5/2024 की घटना रात्रि 8:00 बजे उन्होंने बताया कि
वक्फ वोर्ड की जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करने की कोशिश की गई और विरोध करने पर जान से मारने की नियत से जानलेवा हमला किया गया था
पुलिस ने गलशहीद थाने में धारा 452′ 506′ 504′ 307′ 323′ 149′ 147 आईपीसी के तहत कोर्ट का आदेश पर कैश दर्ज किया गया शिकायतकर्ता रईस और उनके बेटे अमीर फैसल का कहना है की सपा विधायक हाजी नासिर कुरेशी और उनके रिश्तेदारों का एक गैंग है जो हमारी वक्फ संपत्ति पर कब्जा करना चाहते हैं वह हमारी हत्या करना चाहते हैं उन्होंने इसी नियत से 27 मई को जमीन का कब्जा करने की रात में कोशिश की और और हम पर हमला कर दिया उन्होंने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए पीड़ित का कहना है कि मेरे बेटे घायल अवस्था में थाने पहुंचे तो थाने में हमारी रिपोर्ट नहीं लिखी और हमें वहां से भगा दिया गया इसके बाद उन्होंने अदालत मे गुहार लगाई जिससे अदालत के आदेश पर थाने में हमारा मुकदमा दर्ज किया गया

पीड़ित ने कहा कि हम चाहते हैं कि सपा विधायक और उनके साथियों पर कार्रवाई हो शिकायतकर्ता रईस के वकील फसीफुल्लाह खान का कहना है कि समाजवादी पार्टी के विधायक और उनके साथियों ने यह कहते हुए वक्फ जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की थी कि अब केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार आने वाली है उन्होंने कहा कि इन लोगों को अब हम बताएंगे कि दबंगई करते हुए उन्होंने मस्जिद और मदरसे की वक्फ जमीन कब्जा करने की कोशिश की विरोध करने पर रईस और उनके बेटे को घायल कर दिया था जिसकी मेडिकल रिपोर्ट भी है लेकिन पुलिस में मुकदमा दर्ज नहीं किया था अब कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया उन्होंने बताया कि इसमें सपा के और भी नेता शामिल है जो इनका पूरा गैंग है हमें उम्मीद है कि योगी सरकार में पूरा न्याय मिलेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed