• Fri. Apr 11th, 2025

Master Yug

Newspaper

Top Tags

मुरादाबाद हरथला कांड रोड रविवार बाजार टंकी वाली गली में झोला छाप डॉक्टर का आतंक

ByAdmin Masteryug

Jul 25, 2024

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सुबे मे
चिकित्सा अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा है कि झोलाछाप डॉक्टरों पर चिन्हित कर कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए लेकिन जनपद मुरादाबाद के स्वास्थ्य अधिकारी अनदेखी मैं कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं 1जुलाई से संचारी रोगों को जागरूक करने के लिए
आम जनमानस को संचारी रोगों के बारे में जागरूक अभियान भी निकाला गया था लेकिन आपको बता दें हरथला सोनकपुर कांठ रोड मंगल के बाजार में सैकड़ो झोलाछाप डॉक्टर बैठे हैं जिसमें दो डॉक्टर एक डॉक्टर बंगाली है जो बवासीर का इलाज करता है दूसरा डॉक्टर यूके वर्मा जो महिला रोग विशेषज्ञ हैं इन दोनों ने भोली भाली जनता को लूट रखा है और आसपास के लोगों को इस तरह से लूट रहे हैं जैसे कोई

मरिज नहीं शिकार है आपको बता दें बाजार वाली गली के अंदर बैठे हैं जब हमारे संवाददाता ने उनसे पूछा आपके पास क्या डिग्री है विशेषज्ञ की तो उनसे जवाब ना बना उनसे पूछा गया कि किस रोग की विशेषज्ञ हैं आप उनसे कोई सवाल ना बना ऐसे डॉक्टर ना तो कोई मेडिकल डिग्री लेते है और ना ही कोई डिप्लोमा और बैठ जाते है लोगों की जिंदगी से खिडवाड करने के लिये यह डॉक्टर सर्जरी और ऑवरेशन करते है जिसकी मोटी फीस वसूला करते है क्या है यह जच्चा बच्चा बच्चा केंद्र क्या है क्या है बवासीर के स्पेशलिस्ट डॉक्टर ना रजिस्ट्रेशन स्वास्थ्य विभाग में है इन सारे डॉक्टरों की जांच होनी चहिए डॉक्टर पर जांच होती है तो कोई संदेश नहीं होता कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अपना पूर्ण काम कर रहे है और इन डॉक्टरों पर कार्रवाई नहीं होती है तो उसमें संदेह होता है कि इन अधिकारियों का हाथ तो नहीं
अब देखते है कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इन डॉक्टरनी और डॉक्टर पर क्या कार्रवाई करते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *