उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में कल युगी चाचा को कांड पुलिस ने किया गिरफ्तार
दरअसल आपको बता दें मामला कांठ थाना क्षेत्र का है जो 25 जुलाई में एक बच्चे की गला रेट कर हत्या कर दी गई थी मुरादाबाद के कांड थाना क्षेत्र के हिट का निवासी नसीमुद्दीन ने 26 जुलाई को थाने में अपनी बेटी की खूबसूरती की रिपोर्ट दर्ज कराई थी बच्चें की उम्र उम्र 5 वर्ष की थी अपने घर के आसपास खेल रहा था तभी अचानक बच्चा गायब हो गया बच्चें की गुमशुदगी की रिपोर्ट 26 जुलाई में दर्ज की मामला पांच वर्षीय बच्चे का था इसलिए पुलिस ने तत्काल दो टीमे गठित की और डॉग एस्कॉर्ट को भी बुलाया गया तब चालू हुई बच्चें की तलाश लेकिन पुलिस बड़ी समस्या में दिख रही थी कि जब बच्चें के चाचा के ऊपर सक हुआ बच्चें के चाचा जीशान को हिरासत में लेकर उससे कड़ी पूछताछ की गई बच्चें के चाचा
जीशान ने बताया कि मेरे पिताजी मुझे हमेशा डांटे रहते थे और कहते थे कि मैं अपने पोते के नाम सारी जमीन लिखवा दूंगा तुम्हें कुछ नहीं दूंगा इससे मैं डिप्रेशन में रहने लगा मैंने एक प्लान बनाया की क्यों ना बच्चे को ही खत्म कर दिया जाए मैंने अपने घर के सीसी कैमरे बंद किये और बच्चें को खेत में ले जाकर उसका गला घोट दिया फिर बाद में उसका गला रेत कर मार डाला
ऐसे बन गया जैसे की मैंने कुछ किया ही नहीं कांठ पुलिस की सूझबूझ से इस कलयुगी चाचा जीशान को पुलिस ने पकडा बड़ी पारदर्शी से किया गिरफ्तार कांठ पुलिस की
ग्राम वासियों ने सराहना की