• Sun. Dec 22nd, 2024

Master Yug

Newspaper

Top Tags

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कल युगी चाचा को कांड पुलिस ने किया गिरफ्तार

ByAdmin Masteryug

Jul 28, 2024

उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में कल युगी चाचा को कांड पुलिस ने किया गिरफ्तार
दरअसल आपको बता दें मामला कांठ थाना क्षेत्र का है जो 25 जुलाई में एक बच्चे की गला रेट कर हत्या कर दी गई थी मुरादाबाद के कांड थाना क्षेत्र के हिट का निवासी नसीमुद्दीन ने 26 जुलाई को थाने में अपनी बेटी की खूबसूरती की रिपोर्ट दर्ज कराई थी बच्चें की उम्र उम्र 5 वर्ष की थी अपने घर के आसपास खेल रहा था तभी अचानक बच्चा गायब हो गया बच्चें की गुमशुदगी की रिपोर्ट 26 जुलाई में दर्ज की मामला पांच वर्षीय बच्चे का था इसलिए पुलिस ने तत्काल दो टीमे गठित की और डॉग एस्कॉर्ट को भी बुलाया गया तब चालू हुई बच्चें की तलाश लेकिन पुलिस बड़ी समस्या में दिख रही थी कि जब बच्चें के चाचा के ऊपर सक हुआ बच्चें के चाचा जीशान को हिरासत में लेकर उससे कड़ी पूछताछ की गई बच्चें के चाचा
जीशान ने बताया कि मेरे पिताजी मुझे हमेशा डांटे रहते थे और कहते थे कि मैं अपने पोते के नाम सारी जमीन लिखवा दूंगा तुम्हें कुछ नहीं दूंगा इससे मैं डिप्रेशन में रहने लगा मैंने एक प्लान बनाया की क्यों ना बच्चे को ही खत्म कर दिया जाए मैंने अपने घर के सीसी कैमरे बंद किये और बच्चें को खेत में ले जाकर उसका गला घोट दिया फिर बाद में उसका गला रेत कर मार डाला
ऐसे बन गया जैसे की मैंने कुछ किया ही नहीं कांठ पुलिस की सूझबूझ से इस कलयुगी चाचा जीशान को पुलिस ने पकडा बड़ी पारदर्शी से किया गिरफ्तार कांठ पुलिस की
ग्राम वासियों ने सराहना की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed