• Sun. Dec 22nd, 2024

Master Yug

Newspaper

Top Tags

पत्रकार पर हमला पड़ा महेंगा गुंडई करने वाले मारुफ चिकन के मालिक पर दर्ज होगा एक और मुकदमा

ByAdmin Masteryug

Jul 29, 2024

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस प्रशासन को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी सावन के महीने में मांस की दुकान नहीं खुलनी चाहिए
24, जुलाई मुरादाबाद। सावन के पवित्र महीने में पाबंदी के बावजूद खुलेआम मीट बेचने वाले मारुफ चिकन के मालिक खुलेआम रोज दुकान खोल रहे थे तथा चिकन परोस रहे थे
इसी के चलते द्वारा खबर को प्रकाशित करना पड़ा भारी खबर छपने से बौखला गए और गुंडई पर उतर आए। आरोप है कि मारुफ चिकन के मालिक ने अपने बेटों के साथ तथा साथियों के साथ पत्रकार पर हमला बोल दिया। इतना ही नहीं पुलिस द्वारा मारुफ चिकन के मालिक को गिरफ्तार करने के बाद भी दबंग मारूफ अपनी फर्जी वीडियो जारी करके पत्रकारों पर अवैध वसूली और लूटपाट करने जैसे संगीन आरोप लगाने पर भी वह फंस गए हैं। पत्रकारों ने भारतीय संपादक प्रेस क्लब के बैनर तले झूठी वीडियो और झूठे आरोप लगाने की शिकायत एसएसपी से की है जिस पर एसएसपी ने गंभीरता से लेते हुए मारुफ चिकन के मालिक पर एक और रिपोर्ट दर्ज करने के साथ घटना वाले दिनों की सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित रखने की पुलिस को हिदायत दी है।

**वायरल वीडियो में लगाए झूठे आरोप**

मारूफ चिकन के स्वामी द्वारा वीडियो वायरल मैं पत्रकार पर झूठे मुकदमे बनाने की कोशिश की गई
दरअसल, सावन के महीने में शिवभक्त हरिद्वार व ब्रजघाट से गंगाजल लेकर आते हैं और प्रत्येक सोमवार को जलाभिषेक करते हैं। इसको लेकर नगर निगम ने शहर के कांवड मार्गों पर मांस की दुकानें बंद करने का आदेश जारी किया है। पुलिस ने सड़कों पर स्थित सभी मांस विक्रेताओं से रेस्टोरेंट बंद करने के निर्देश जारी किए थे। खबर है कि गलशहीद थाने के पीछे प्रिंस रोड पर मारुफ चिकन रेस्टोरेंट खुलता रहा है और खुलेआम मांस की बिक्री होती रही। इसी को लेकर कुछ पत्रकारों ने समाचार प्रकाशित किए थे। आरोप है कि इसी को लेकर मारुफ चिकन के मालिक मारुफ उसके पुत्र अब्दुल्ला ने अपने साथियों के साथ मिलकर पत्रकार अलीम मिर्जा पर हमला बोल दिया पत्रकार बुरी तरह घायल चोटिल हो गए थे पत्रकार द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पर पुलिस ने मारुफ को गिरफ्तार कर लिया था। जमानत पर रिहा होने के बाद मारुफ ने एक वीडियो वायरल की जिसमें पत्रकारों पर झूठे आरोप लगाने के साथ फर्जी केस में फंसाने की धमकी दी थी। और झूठा मुकदमा दर्ज करने के लिए वीडियो वायरल की

एसएसपी: सतपाल अंतिल पत्रकारों की सुरक्षा होगी दिया भरोसा

29 जुलाई को भारतीय संपादक प्रेस क्लब का

शिष्टमंडल नीरज गुप्ता व निहाल हुसैन के नेतृत्व में मुरादाबाद एसएसपी सतपाल अंतिल से मिला पत्रकारों ने
पुरी घटना का अवगत कराते हुए मारूफ दबंगई से अवगत कराया एसएसपी ने तत्काल फोन पर गलशहीद थाना प्रभारी से तत्काल फोन पर बात कि थाना प्रभारी को मारुफ के खिलाफ एक और दर्ज करने के साथ पत्रकार की सुरक्षा के निर्देश दिए हैं उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में पत्रकार पर फर्जी रिपोर्ट दर्ज नहीं की जाएगी
शिष्टमंडल में अय्यूब राजपूत, एम. राशिद सिद्दीकी, अलीम मिर्जा, मो. फारुख, रिजवान राजपूत, अंकित चौहान, सरकार हुसैन, वैभव अग्रवाल, शैलेंद्र कौशिक, योगेश तुरेहा, नाहिद हुसैन आशु जी आलम अहमद यासीन नवीन सक्सेना कमलदीप संदीप कुमार डॉ. हारून सैफी नक्शे अली
आदि शामिल रहे। क्लब अध्यक्ष अय्यूब राजपूत का कहना है कि कही पर भी पत्रकार पर कोई भी परेशानी आती हैतो भारतीय संपादक प्रेस क्लब उस पत्रकार के साथ खडा रहेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed