इंडिया ::उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में तहसील ठाकुरद्वारा एसडीएम के स्टेनो को 50000 रु की रिश्वत लेते हुए बरेली की भ्रष्टाचार टीम ने किया गिरफ्तार
आपको बता दें कि शनिवार 31 अगस्त 2024 को बरेली की भ्रष्टाचार टीम चारों तरफ ठाकुरद्वारा में कई दिनों से डेरा डाले हुई थी सूत्रों की माने तो एक किसान ने स्टेनो के खिलाफ शिकायत की थी कि ठाकुरद्वारा तहसील एसडीएम के स्टेनो सचिन शर्मा उनसे ₹50000 की रिश्वत मांग रहे हैं ठाकुरद्वारा क्षेत्र के करनपुर निवासी किसान से कृषि भूमि को आवासीय श्रेणी में दर्ज करने के लिए एसडीएम के स्टेनो ने ₹50000 की डिमांड कर रखी थी स्टेनो प्रेशर दे रहा था कि वह जब तक ₹50000 रुपये नहीं देगा तब तक आवासीय दर्ज नहीं करूंगा
किसान बहुत परेशान था इसलिए उसने बरेली भ्रष्टाचार निरोधक दस्ते को इसकी सूचना अवगत कराई बरेली भ्रष्टाचार निरोधक दस्ते ने भी तत्काल संज्ञान लिया और इस बात का इंतजार करने लगे कि भ्रष्टाचार निरोधक दस्ते ने एसडीएम के स्टेनो सचिन शर्मा को ₹50000 रुपए लेते हुए रंगो हाथ नोट गिनते हुए पकड़ लिया स्टेनो बहुत झटपटाया लेकिन जांबाज भ्रष्टाचार दस्ते ने भी स्टेनो को शिकंजे में कस लिया और अपनी गाड़ी बोलोरो में बिठाकर ले गए
तहसीलों में सन्नाटा
आपको बता दें 31 अगस्त को ठाकुरद्वारा एसडीएम के स्टेनो सचिन शर्मा को भ्रष्टाचार निरोधक दस्ते ने ₹50000 लेते हुए रंगो हाथ पकड़ लिया जिससे मुरादाबाद की तहसीलों में सन्नाटा छा गया