स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुरादाबाद मंडल एवं प्रदेशों से चुनिंदा विभूतियां को आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतीय संपादक प्रेस क्लब के बैनर तले अनेक विभूतियों को सम्मान पत्र देकर स्वागत किया गया आपको बताते चलें की मुरादाबाद के राजमहल होटल में आज 25 अगस्त 24 को भारतीय संपादक प्रेस क्लब ने स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों के सम्मान चिन्ह और सम्मान पत्र देकर उनका मान बढ़ाया तथा और दो जांबाज पुलिसकर्मी और बिलारी थाना प्रभारी रविंद्र प्रताप सिंह को उनकी ईमानदारी और कर्म निष्ठा पर उन्हें सम्मान प्रदान किया तथा मौजूदा सिविल लाइन इंस्पेक्टर मनीष सक्सेना को उनकी बहादुरी पर भारतीय संपादक प्रेस क्लब द्वारा सम्मान दिया गया
समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले गण माननीय विभूतियों को सम्मानित किया गया इस अवसर पर गणमान्य लोगों ने भारतीय संपादक प्रेस क्लब की सराहनीय की और पदाधिकारी की आगे भी अच्छे कार्य करने की दिशा दिखाई भारतवर्ष में महिला अपराध और पर्यावरण प्रदूषण पर चिंता जताई तो सभी ने समाज के प्रबुद्ध वर्ग से महिला अपराध और पर्यावरण प्रदूषण रोकने के लिए एकजुट होने का संकल्प लिया
आजादी के वीरों की गूंज
25 अगस्त मुरादाबाद राजमहल होटल में हुए स्वतंत्रता दिवस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि श्री संजीव कुमार सिंह एयरपोर्ट अथॉरिटी सिक्किम के निदेशक और भारतीय संपादक प्रेस क्लब के अध्यक्ष मोंं अय्यूब राजपूत ने सभी को सम्मान पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महिला उत्पीड़न और पर्यावरण प्रदूषण का निदान एकजुट होकर संभव है इसके लिए समाज के सभी वर्गों को खुले मन से कार्य करना होगा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के धवल दीक्षित ने मुरादाबाद के आजादी के मतवालों के जीवन पर प्रकाश डाला
उन्होंने महिला अपराध और पर्यावरण प्रदूषण की समस्या को उठाया इस मौके पर महान सुंदर गिरी बिलारी के एमबीएस स्कूल प्रबंधक संजीव सहाय शिक्षा विद मुसरत हाफिज ऑक्सफोर्ड स्कूल प्रबंधक जियाउर्रहमान इमेज कंप्यूटर प्रबंधक मुख्तार अंसारी युवा समाजसेवी एडम ईवज के सादुररहमान वरिष्ठ पत्रकार संतोष गुप्ता जी को फूल मलाई पहनकर सम्मानित किया पत्रकार एहसान अब्बासी भारतीय संपादक प्रेस क्लब के उत्तराखंड अध्यक्ष शमीम दुर्रानी को सम्मान पत्र देकर उनका जोरदार तालिया से स्वागत किया गया समीम दुर्रानी ने जोरदार भाषण देकर विचार रखें भारतीय संपादक प्रेस क्लब के महामंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष का आभार अध्यक्ष अय्यूब राजपूत ने जताया संचालन वरिष्ठ पत्रकार एम राशिद सिद्दीकी ने किया आयोजन में प्रदेश अध्यक्ष अलीम मिर्जा, महासचिव नीरज कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष डॉक्टर हारुन सैफी,
उपाध्यक्ष मैं यशपाल सिंह सरकार हुसैन योगेश तुरैहा एडवोकेट अब्दुल्ला फारूक ,सह सचिव मोहम्मद फारूक नाहिद हुसैन नक्शे अली ,तथा प्रवक्ता एम राशिद सिद्दीकी, संगठन मंत्रियों में नवीन सक्सेना इफ्तार हुसैन वसीम अकरम शादाब कुरेशी मोहम्मद आजम, कानूनी सलाहकार में ओंकार सिंह एडवोकेट आदि शामिल रहे