• Fri. Jul 4th, 2025

Master Yug

Newspaper

Top Tags

मुरादाबाद अंग्रेजी का फर्स्ट पेपर देख छात्र और छात्राएं मैं खुशी की लहर

ByAdmin Masteryug

Feb 16, 2025

मुरादाबाद अंग्रेजी का फर्स्ट पेपर देख छात्र और छात्राओं मैं खुशी का लहर

मास्टर युग
सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) सीबीएसई की दसवीं की बोर्ड परीक्षाएं शनिवार से शुरू हो गई है पहले ही दिन अंग्रेजी का पेपर देने के बाद छात्र छात्राओं ने राहत की सांस ली जब मास्टर युग ‌ की टीम सी एल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल के गेट पर केसीएम स्कूल और आर आर के स्कूल आशियाना की छात्राएं जब सी एल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल से निकलते हुए आर आर के स्कूल की छात्राओं ने बताया कि आज इंग्लिश का पेपर था जो बहुत अच्छा हुआ जिसमें छात्राओं में खुशी की लहर देखी गई और पेपर देने में बड़ी आसानी रही जिले में सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा के लिए 15 केंद्र बनाए गए हैं इन केदो पर करीब 9500 विद्यार्थी पंजीकृत है दसवीं की विद्यार्थियों की परीक्षाएं शनिवार से अंग्रेजी विषय के साथ शुरू हुई परीक्षा का समय 10:30 बजे से दोपहर 1:30 तक रहा छात्र और छात्राओं को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया परीक्षाओं को नकल विहीन संपन्न करने के लिए कड़ी निगरानी सीसीटीवी से की गई तथा पर्यवेक्षको की तैनाती भी की गई है जिससे कोई नकल न कर सके

छात्र और छात्राएं सुबह के 9:00 से ही केदो पर पहुंचने लगे थे पहली बार बोर्ड परीक्षा देने के लिए उत्साह और डर एक साथ छात्र और छात्राएं के चेहरे पर दिखाई दे रहा था केंद्रो पर पहुंचने में देरी या असुविधा ना हो इससे बचने के लिए छात्र और छात्राएं अपने- अपने स्कूलों की यूनिफॉर्म में सुबह 9:00 से ही केदो पर पहुंचने लगी थी इसके बाद उन्होंने वहां पर अपने रोल नंबर से परीक्षा कक्षाओं को ढूंढना चालू किया परीक्षा केंद्र पर सुविधा के लिए शिक्षकों की ड्यूटी भी लगाई गई थी उन्होंने छात्र और छात्राओं को उनके परीक्षा कक्ष तक पहुंचाने में मदद की परीक्षा के बाद जब विद्यार्थी केदो से बाहर आए तो उनके चेहरे पर खुशी की लहर दिख रही थी आर आर के स्कूल आशियाना की छात्राएं ने बताया कि हम लोग बहुत एक्साइटमेंट हैं और अच्छे अंक पाने के लिए रात और दिन कड़ी मेहनत कर रहे हैं जिससे हम अपने अच्छे अंक प्राप्त कर सकें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed