• Mon. Oct 13th, 2025

Master Yug

Newspaper

Top Tags

सिद्ध मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल मुरादाबाद के तत्वाधान में हृदय रोगों को रोकने की नई पहल

ByAdmin Masteryug

Sep 27, 2025

सिद्ध मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल मुरादाबाद के तत्वाधान में हृदय रोगों को रोकने की नई पहल

सिद्ध मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल मुरादाबाद ने शहर और आसपास के क्षेत्र में एक अनोखा स्वास्थ्य जन जागरूकता अभियान चलाया है जिसका उद्देश्य है गैर संचारी रोगों को NCDs विशेषकर हृदय रोग की रोकथाम और समय पर पहचान दिलाने की और सीपीआर देने का शिकाया तरीका पिछले 15 दिनों मे सिद्ध हॉस्पिटल द्वारा 25 से अधिक छोटे और बड़े स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया जिनमें हजारों लोगों तक जागरूकता का एक संदेश पहुंँचाया

यह अभियान सिद्ध हॉस्पिटल के चेयरमैन एवं वरिष्ठ इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर अनुराग मेहरोत्रा के उसे विजन का हिस्सा है जिसमें उन्होंने गैर संचारी रोगों को समाप्त करने और आम नागरिकों को रोकथाम एवं समय पर इलाज के लिए जागरूक बनाने का संकल्प लिया है उन्होंने कहा कि पिछले एक सप्ताह से चलाए जा रहे save the Beat अभियान के अंतर्गत लोगों को हृदयघात (Heart Attack) के बारे में जानकारी दी उन्होंने कहा कि इसके लक्षण आपात स्थिति में तुरंत उठाए जाने वाले कदम और सही अस्पताल तक पहुंचाने की अहमियत के साथ ही हेल्थ इंश्योरेंस की भी भूमिका पर भी जोड़ दिया उन्होंने कहा कि इस पहल का मुख्य आकर्षण रहा सीपीआर जिसमें आम नागरिकों कर्मचारी महिलाओं और छात्रों को जीवन बचाने की तकनीक सिखाई गई है सीपीआर का अभ्यास करने वाले लोगों को Lifesavers की उपलब्धि दी गई इस अभियान को
सफलता दिलाने में हॉस्पिटल ऑन वेल्स नाम भूमिका निभाई जिसके माध्यम से दूरदराज समुदायों तक पहुंच कर स्वच्छ परीक्षण और सीपीआर प्रशिक्षण दिया गया

डॉ अनुराग मेहरोत्रा ने बताया कि हमारा सपना है कि मुरादाबाद ही नहीं बल्कि पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कोई भी व्यक्ति हृदयघात या अन्य गैर संचारी रोगों के कारण जान न गंवाए समय रहते हुए जागरूकता सही प्रशिक्षण और बेहतर इलाज ही जीवन बचा सकता है सिद्ध हॉस्पिटल का यही अभियान उसी दिशा में एक मजबूत कदम है उन्होंने कहा कि बच्चों को जंक फूड से दूर रहना चाहिए यही कारण है की आजकल बच्चे और बड़े जंक फूड का प्रयोग बहुत ज्यादा कर रहे हैं इसी कारण हृदय का रोग बड़ी मात्रा में यंग जनरेशन में भी देखा जा रहा है हमें चाहिए कि जंक फूड से दूरी बनाए और सुबह शाम अपनी जीवन शैली मैं सुधार करें
उन्होंने बताया कि हमारे शिविर सक्सेस रहे हैं लोगों का पूरा सहयोग मिल रहा है
CHCs/PHCs: उन्होंने कहा कि हमने शिविर लगाए गए मुंडापांडे डिलारी कांठ भोजपुर ताजपुर रतनपुर कला जिला अमरोहा में भी शिविर का आयोजित किया गया उन्होंने बताया कि सरकारी कार्यालय एसबीआई बैंक ऑफ़ बडौदा एसबीआई जनरल लाइफ इंश्योरेंस उद्योग इकाई :dynatech(ESIC सबद्ध
समुदाय स्थल कंपनी बाग पार्क अंबेडकर पार्क ईदगाह महिला केंद्रित शिविर परिवर्तन- द चेंज खदाना
इस पूरे अभियान के दौरान 1500 अधिक से लोगों को स्वास्थ्य परीक्षण या सीपीआर प्रशिक्षण सिखाया गया महिला भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए इस सरकार की Swasth Nari shashakt parivar पहल से भी जोड़ा गया
उन्होंने कहा है कि समापन कार्यक्रम यह मेघा अभियान रविवार को एक सम्मान समारोह के साथ संपन्न होगा तथा इस अफसर पर विशेष अतिथियों समाजसेवी संस्थाओं और उन नागरिकों को सम्मानित किया जाएगा जिन्हें सीपीआर प्रशिक्षण देकर public lifesavers बनाया गया है उन्होंने लोगों को संदेश देते हुए कहा है कि हर घर में सीपीआर का ज्ञान और हर परिवार में जीवन रक्षा की पहचान CPR सीखें किसी के लिए आप बन सकते हैं जीवन दाता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed