• Mon. Oct 13th, 2025

Master Yug

Newspaper

Top Tags

मुरादाबाद में भारतीय किसान यूनियन टिकैट के द्वारा महापंचायत का हुआ आयोजन

ByAdmin Masteryug

Sep 25, 2025

मुरादाबाद में भारतीय किसान यूनियन टिकैट के द्वारा महापंचायत का हुआ आयोजन

मास्टर युग
मुरादाबाद महानगर के सिविल लाइन क्षेत्र अंबेडकर पार्क में भारतीय किसान यूनियन टिकैट के द्वारा एक महापंचायत का किया गया आयोजन जिसमें भारी संख्या में किसान मौजूद रहे तथा दूर दराज से किसानों का एक जन सैलाब देखने को मिला जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में भारतीय किसान यूनियन टिकैट के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैट ने पहुंचकर सभा को संबोधित किया खास बात तो तब रही जब राकेश टिकैट किसानों के बीच में किसानों को संबोधित किया और इस महापंचायत में भारी संख्या में किसान का भरपूर जन सैलाब देखने को मिला

महापंचायत को लेकर पुलिस और प्रशासन अधिकारी भी पूरी तरह से अलर्ट मोड पर नजर आए पुलिस प्रशासन द्वारा पीली कोठी पर वेरीकेटिंग तथा सिविल लाइन पर भी वेरीकेटिंग लगाए गए जिससे कि बड़े बहनों का आवाजाही अंदर ना आ सके सिविल लाइन इंस्पेक्टर मनीष सक्सेना हर वक्त चौकन्ना रहे तथा अंबेडकर पार्क पर कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था दिखाई दी बुधवार को सिविल लाइन क्षेत्र अंबेडकर पार्क में भारतीय किसान यूनियन टिकैट के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैट ने सभा को संबोधित करते हुए केंद्र तथा प्रदेश सरकारों को किसान के मुद्दों पर चेतावनी दी और उन्होंने कहा कि पूरे देश में हमारे और संयुक्त किसान मोर्चे की बैठक जारी है यदि सरकार ने किसानों के हितों में काम नहीं किया तो आंदोलन तेजी से होंगे टिकैट ने अपने संबोधित में कहा कि मध्य प्रदेश महाराष्ट्र सहित उन सभी राज्यों में जहां सरकारें गांव विरोधी नितियाँ अपना रही हैं उनके खिलाफ हमारा आंदोलन जारी रहेगा

गन्ने का रेट बढ़ना चाहिए सरकार उत्तर प्रदेश में गाने का रेट बढ़ाए उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अगर आपके पास 15 लाख रुपए आए हो तो किसानों की आय दुगनी हो गई होगी भूमि अधिग्रहण हो रहा है तो उसकी कीमत मैं वृद्धि होनी चाहिए लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है उन्होंने सरकारी नीतियों और कर व्यवस्था पर भी तीखा हमला किया और कहा कि जीएसटी से किसी को फायदा हुआ हो तो हमें बताओ हमने कहा जीरो कर दो किसी व्यापारी ने दाम घटाएं हो तो हमें बताएं सरकार को सुधरना होगा नहीं तो आंदोलन फिर होंगे सभा में टिकैट ने भविष्य में भी होने वाली संघर्ष कदमों का संकेत देते हुए कहा है कि सरकार के जवाब मिलने तक किसान संगठन शांत नहीं बैठेंगे और अपनी मांगों के लिए सड़कों पर उतरने को तैयार है दरअसल राकेश टिकट पिछले वर्षों में किसान आंदोलन के प्रमुख चेहरों में से एक रहे हैं और अक्सर गन्ना मूल्य भूमि अधिग्रहण बिजलीध्टैरिफ तथा कर नीतियों पर सरकारों को घेरते रहे हैं आज 24 सितंबर 2025 को मुरादाबाद सभा में भी वहीं केंद्र विषय प्रमुख रहे और टिकैट ने स्थानीय प्रशासन और राज्य केंद्र सरकारों से तत्काल संवाद और समुचित नीतियां बदलाव की मांग करते हुए कहा कि किसानों की मांगे पूरी की जाए नहीं तो एक जन आंदोलन फिर दोबारा से होगा

उन्होंने आजम खान के लिए भी बोलते हुए कहा है कि आजम खान को अभी खामोश रहना चाहिए और उनका समय नहीं आया है जब उनका वक्त आएगा तब वह बोले जाते-जाते टिकट ने संकेत देते हुए कहा कि जल्द एक मुरादाबाद में महापंचायत दोबारा से होगी जो शहर से बाहर होगी जिसमें मुरादाबाद के किसानों के मुद्दे भी उठाए जाएंगे जो भूमि अधिकरण से संबंधित होंगे उसमें लाखों की तादाद किसान देखने को मिल सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed