मुरादाबाद में भारतीय किसान यूनियन टिकैट के द्वारा महापंचायत का हुआ आयोजन

मास्टर युग
मुरादाबाद महानगर के सिविल लाइन क्षेत्र अंबेडकर पार्क में भारतीय किसान यूनियन टिकैट के द्वारा एक महापंचायत का किया गया आयोजन जिसमें भारी संख्या में किसान मौजूद रहे तथा दूर दराज से किसानों का एक जन सैलाब देखने को मिला जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में भारतीय किसान यूनियन टिकैट के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैट ने पहुंचकर सभा को संबोधित किया खास बात तो तब रही जब राकेश टिकैट किसानों के बीच में किसानों को संबोधित किया और इस महापंचायत में भारी संख्या में किसान का भरपूर जन सैलाब देखने को मिला

महापंचायत को लेकर पुलिस और प्रशासन अधिकारी भी पूरी तरह से अलर्ट मोड पर नजर आए पुलिस प्रशासन द्वारा पीली कोठी पर वेरीकेटिंग तथा सिविल लाइन पर भी वेरीकेटिंग लगाए गए जिससे कि बड़े बहनों का आवाजाही अंदर ना आ सके सिविल लाइन इंस्पेक्टर मनीष सक्सेना हर वक्त चौकन्ना रहे तथा अंबेडकर पार्क पर कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था दिखाई दी बुधवार को सिविल लाइन क्षेत्र अंबेडकर पार्क में भारतीय किसान यूनियन टिकैट के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैट ने सभा को संबोधित करते हुए केंद्र तथा प्रदेश सरकारों को किसान के मुद्दों पर चेतावनी दी और उन्होंने कहा कि पूरे देश में हमारे और संयुक्त किसान मोर्चे की बैठक जारी है यदि सरकार ने किसानों के हितों में काम नहीं किया तो आंदोलन तेजी से होंगे टिकैट ने अपने संबोधित में कहा कि मध्य प्रदेश महाराष्ट्र सहित उन सभी राज्यों में जहां सरकारें गांव विरोधी नितियाँ अपना रही हैं उनके खिलाफ हमारा आंदोलन जारी रहेगा

गन्ने का रेट बढ़ना चाहिए सरकार उत्तर प्रदेश में गाने का रेट बढ़ाए उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अगर आपके पास 15 लाख रुपए आए हो तो किसानों की आय दुगनी हो गई होगी भूमि अधिग्रहण हो रहा है तो उसकी कीमत मैं वृद्धि होनी चाहिए लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है उन्होंने सरकारी नीतियों और कर व्यवस्था पर भी तीखा हमला किया और कहा कि जीएसटी से किसी को फायदा हुआ हो तो हमें बताओ हमने कहा जीरो कर दो किसी व्यापारी ने दाम घटाएं हो तो हमें बताएं सरकार को सुधरना होगा नहीं तो आंदोलन फिर होंगे सभा में टिकैट ने भविष्य में भी होने वाली संघर्ष कदमों का संकेत देते हुए कहा है कि सरकार के जवाब मिलने तक किसान संगठन शांत नहीं बैठेंगे और अपनी मांगों के लिए सड़कों पर उतरने को तैयार है दरअसल राकेश टिकट पिछले वर्षों में किसान आंदोलन के प्रमुख चेहरों में से एक रहे हैं और अक्सर गन्ना मूल्य भूमि अधिग्रहण बिजलीध्टैरिफ तथा कर नीतियों पर सरकारों को घेरते रहे हैं आज 24 सितंबर 2025 को मुरादाबाद सभा में भी वहीं केंद्र विषय प्रमुख रहे और टिकैट ने स्थानीय प्रशासन और राज्य केंद्र सरकारों से तत्काल संवाद और समुचित नीतियां बदलाव की मांग करते हुए कहा कि किसानों की मांगे पूरी की जाए नहीं तो एक जन आंदोलन फिर दोबारा से होगा

उन्होंने आजम खान के लिए भी बोलते हुए कहा है कि आजम खान को अभी खामोश रहना चाहिए और उनका समय नहीं आया है जब उनका वक्त आएगा तब वह बोले जाते-जाते टिकट ने संकेत देते हुए कहा कि जल्द एक मुरादाबाद में महापंचायत दोबारा से होगी जो शहर से बाहर होगी जिसमें मुरादाबाद के किसानों के मुद्दे भी उठाए जाएंगे जो भूमि अधिकरण से संबंधित होंगे उसमें लाखों की तादाद किसान देखने को मिल सकते है