• Mon. Dec 23rd, 2024

Master Yug

Newspaper

Top Tags

उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानो व जिला सेवायोजन कार्यालय

ByAdmin Masteryug

Jan 10, 2024

उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानो व जिला सेवायोजन कार्यालय संभल के संयुक्त तत्वधान से डी०डी०यू०जी०के0वाई० योजना के द्वारा विकास खंड स्तरीय रोजगार मेलो के अन्तर्गत रजपुरा ब्लॉक पर रोजगार मेले का आयोजन किया गया।
रोजगार मेले में 04कंपनियों ने लगभग 265 रिक्तियां प्रकाशित की है, जिसमे शिव शक्ति एग्रीकल्चर लिमिटेड, ,बालाजी मैनपॉवर प्राइवेट लिमिटेड फरीदाबाद , क्यूरेक इनजूलियश प्राइवेट लिमिटेड फरीदाबाद , सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस लिमिटेड देहरादूनट्रांस , इत्यादि कम्पनियों ने प्रतिभाग किया। विभिन्न योग्यता वाले 175अभ्यर्थी उपस्थित हुए। जिसमें विभिन्न कम्पनियों के उपस्थित अधिकारियों ने साक्षात्कार के द्वारा 103 का चयन किया।
रोजगार मेले का संचालन श्री गौरव पुठिया एवं भोजराज जी के द्वारा किया गया ब्लाक राजपुरा सी एम फैलो रुचि जी ने अपने सम्बोधन के द्वारा उपस्थित अभ्यर्थियों का मनोबल बढ़ाया,साथ ही आईटीआई के नोडल प्रधानाचार्य राहुल कृष्ण शर्मा जी के द्वारा अपने संबोधन में चयनित प्रतिभागियों को बधाई दी एवं नियुक्ति पत्र बाँटे !
रोजगार मेले में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के नोडल प्रधानाचार्य/जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन श्री राहुल कृष्ण शर्मा, श्री एस०के० वार्ष्णेय, जिला सेवायोजन अधिकारी श्री आमिर ज़ुबैर , गौरव पुठिया, जिला कौशल प्रबंधक श्री पवन सिंह भदौरिया, श्री कासिफ अली उपस्थित रहे । रोजगार मेले को सफल बनाने के लिए राजकीय आई टी आई से रोजगार मेला प्रभारी श्री रियाजुल हसन, महिपाल सिंह, , जय प्रकाश जाखड़, अनुज वर्मा, भोजराज सिंह ,चरण सिंह, आमोद शर्मा, ब्रजेश कुमार, मोनू वार्ष्णेय उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed