• Mon. Dec 23rd, 2024

Master Yug

Newspaper

Top Tags

समाजवादी पार्टी में तीन फाड़ मुरादाबाद मे जगह-जगह हो रहा हैं रुचि वीरा का विरोध

ByAdmin Masteryug

Apr 2, 2024

नमस्कार आप पढ़ रहे हैं मास्टर युग समाचार जैसा आप जानते हैं कि लोकसभा 6 मुरादाबाद सीट पर 19 अप्रैल मैं वोट पढ़ ने हैं जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे प्रत्याशियों की धड़कनें बडती जा रही है

आपको बता दे एक खेमे में जो समाजवादी पार्टी तीन फॉड मे दिखती नजर आ रहे हैं एक तरफ तो डॉक्टर एस टी हसन पार्टी को दुहाई देते हैं दूसरी तरफ कार्यकर्ता इतने नाराज है कि आज कैंप कार्यालय पर मिलन कार्यक्रम हुआ जिसमें हर कार्यकर्ता नाराज था सूत्रों की माने तो कार्यकर्ता किसी भी लेवल पर कार्य नहीं कर रहे हैं और प्रत्याशी सांसद रुचि वीरा को सीट हारने का इंतजार कर रहे हैं कैंप कार्यालय पर जब हमारी टीम पहुंची तो हमने देखा एक कार्यकर्ता ने तो इतना जोर-जोर से चिल्ला रहे थे कि हमने पार्टी को किस तरह से खींचा और पार्टी ने हमें कुछ नहीं दिया और उधर साफ-साफ एस टी हसन ने कहा है कि हम रुचि वीरा का समर्थन नहीं करेंगे नहीं तो हमारे जो हमें चाहने वाले हैं उनमें क्या मैसेज जाएगा मुरादाबाद की जनता रुचि वीरा को वोट दें या नहीं उसका सस्पेंस बना हुआ है क्योंकि मुरादाबाद की जनता का कहना है कि रुचि वीरा बिजनौर की रहने वाली है वह जीतने के बाद अपने घर बिजनौर वापस चली जाएंगी और हम जनता किसके पास अपनी समस्या किसको सुनायेगे

आज कैंप कार्यालय पर समाजवादी पार्टी का मिलन समारोह हुआ जिसमें कोई मौजूदा विधायक मौजूद नहीं दिखे ऐसा लगता है कि जनता को मूर्ख बनाने में आसानी होगी और जनता मूर्ख बनाकरअपना कैंडिडेट चुन लेगी
अब तो समय ही बताएगा कि
कौन मुरादाबाद लोकसभा 6 का ताज पहनेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed