• Sun. Dec 22nd, 2024

Master Yug

Newspaper

Top Tags

इंडिया गठबंधन की सपा प्रत्याशी रुचि वीरा अलविदा जुमे में हुई शामिल पहुंची जमा मस्जिद उमडा जन सैलाब

ByAdmin Masteryug

Apr 5, 2024

मुरादाबाद लोकसभा 6 ताप्ती धूप में पहुंची रुचि वीरा अलविदा जुमा 5 अप्रैल 2024 को अपने समर्थकको के साथ पहुंची रुचि वीरा जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं तापमान उतना ही बढ़ता जा रहा हैआखरी अलविदा जुम्मा के दिन ईद के नजदीक आने के साथ मतदाताओं को चुनाव का सुमार चलने लगा है अलविदा जुम्मा के अवसर पर जमा मस्जिद पर नमाजियों से इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी रुचि वीरा नमाजियों से मिली प्रत्याशी रुचि वीरा ने अपने बड़ों से आशीर्वाद लिया उन्होंने कहा है कि यह चुनाव लोकतंत्र और संविधान बचानेे का चुनाव है देश में मान और सम्मान का चुनाव है देश में अमन और प्यार का भाईचारा कायम रखने के लिए इंडिया गठबंधन को जितना जरूरी है मैं आपके बीच में आई हूं मे हमेशा आपके बीच में रहूंगी सुख-दुख में हमेशा आपके साथ खड़ी रहूंगी सपा प्रत्याशी रुचि वीरा ने कहा
इस सरकार ने गरीबों को बिल्कुल खत्म कर दिया है इन्होंने अभी तक महंगाई के सिवा कुछ नहीं दिया उन्होंने कहा कि महंगाई तेजी से बढ़ने के कारण घर चलाना मुश्किल हो गया है देश में किसान नौजवान नौकरीपैसा मजदूर सभी परेशान है प्रत्याशी रुचि वीरा ने बताया कि जनता का रुझान इंडिया गठबंधन को जिताने का है जनता इन्हें जान चुकी है कि यह जुमले के अलावा कुछ नहीं दिया जनता अब भाजपा की नीतियों से परेशान हो चुकी है और बदलाव चाहती उन्होंने कहा है कि यह नफरत की राजनीति को पराजित करने का वक्त आ गया है

सपा प्रत्याशी इंडिया गठबंधन की
रुचि वीरा अलविदा जुमे में हुई शामिल पहुंची जमा मस्जिद

मुरादाबाद लोकसभा 6 ताप्ती धूप में पहुंची रुचि वीरा अलविदा जुमा 5 अप्रैल 2024 कोअपने समर्थकको के साथ पहुंची रुचि वीरा जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं तापमान उतना ही बढ़ता जा रहा हैआखरी अलविदा जुम्मा के दिन ईद के नजदीक आने के साथ मतदाताओं को चुनाव का सुमार चलने लगा है
अलविदा जुम्मा के अवसर पर जमा मस्जिद पर नमाजियों से इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी रुचि वीरा नमाजियों से मिली प्रत्याशी रुचि वीरा ने अपने बड़ों से आशीर्वाद लिया
उन्होंने कहा है कि यह चुनाव लोकतंत्र और संविधान बचानेे का चुनाव है देश में मान और सम्मान का चुनाव है देश में अमन और प्यार का भाईचारा कायम रखने के लिए इंडिया गठबंधन को जितना जरूरी है मैं आपके बीच में आई हूं हमेशा आपके बीच में रहूंगी सुख-दुख में हमेशा आपके साथ खड़ी रहूंगी सपा प्रत्याशी रुचि वीरा ने कहा यह
इस सरकार ने गरीबों को बिल्कुल खत्म कर दिया है इन्होंने अभी तक महंगाई के सिवा कुछ नहीं दिया उन्होंने कहा कि महंगाई तेजी से बढ़ने के कारण घर चलाना मुश्किल हो गया है देश में किसान नौजवान नौकरी पैसा मजदूर सभी परेशान है प्रत्याशी रुचि वीरा ने बताया कि जनता का रुझान इंडिया गठबंधन को जिताने का है जनता इन्हें जान चुकी है कि यह जुमले के अलावा कुछ नहीं दिया जनता अब भाजपा की नीतियों से परेशान हो चुकी है और बदलाव चाहती उन्होंने कहा है कि यह नफरत की राजनीति को पराजित करने का वक्त आ गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed