मुरादाबाद लोकसभा 6चुनाव प्रचार समाप्ति पर इंडिया गांठबंधन से सपा प्रत्याशी रुचि वीरा ने लिया देवी मां के आगे सीस झुकाकर लिया आशीर्वाद चुनाव प्रचार समाप्ति पर आज प्रत्याशी रेलवे कैंपस स्थित प्राचीन मनकामेश्वर मंदिर देवी मां के दर्शन करने गई, इस प्राचीन मंदिर के दर्शन करने से मनोकामना पूर्ण होती है, रुचि वीरा ने श्रद्धा भाव से मां के दर्शन किए और उनका अपनी जीत हेतु आशीर्वाद प्राप्त किया
इसके बाद रुचि वीरा गुल्लती स्थित मुरादाबाद के मशहूर चाट वाले मुरारी चाट वालो के यहां जाकर सभी अपने साथियों के साथ चाट का आनंद लिया ,ज्ञात हो कि कभी स्टूडेंट लाइफ में भी रुचि वीरा ने यहां खूब चाट खाई है सभी ने चटपटी चाट खा कर आनद लिया ,तथा सभी को अपने बारे में बताया, रुचि वीरा ईश्वर की कृपा से अपनी जीत के प्रति पूर्ण रूप से अश्स्वत है इस अवसर उनके साथ उनके समर्थक कुशल यादव, राजकुमार प्रजापति, कांग्रेस नेता प्रियांक चौधरी, युगल किशोर बाल्मिकी अंकुर चौधरी, मीडिया प्रभारी सुनील भारद्वाज, हिमांशु शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे