• Sun. Dec 22nd, 2024

Master Yug

Newspaper

Top Tags

लोहिया ग्लोबल का काम घर होगा आपके नाम, 17 अप्रैल 2024 में हुई भूमि पूजन

ByAdmin Masteryug

Apr 17, 2024

पीतल नगरी ही नहीं विकास के लिए भी जाना जाता है मुरादाबाद लोहिया ग्लोबल रियल एस्टेट कदम रख चुका है शुरू होने जा रहा है अपनी धार जमाने के लिये लोहिया वर्ल्ड स्पेस नाम से अपनी रियल एस्टेट का काम शुरुआत करने के लिए कदम मुरादाबाद शहर में रख चुका है साकार होगा आम आदमी का घर 5 स्टार होटल और हाई स्ट्रीट कमर्शियल शॉपिंग मॉल एवं भारत दर्शन पार्क यह सब कुछ होगा लोहिया ग्लोबल रियल स्टेट नया मुरादाबाद में लोहिया वर्डस्पेस रियल एस्टेट आपको आपका अपना मकान देगा किफायती दामों में

नए मुरादाबाद की विकास परियोजनाओं की हकीकत में बदलने से नए मुरादाबाद का नाम लेते ही आप कल्पना कीजिए ऐसे शहर की जहां पर साफ आप वह हवा है हॉस्पिटल मॉल स्कूल गोलकी हकीकत में बदलने से नए मुरादाबाद का नाम लेते ही आप कल्पना कीजिए ऐसे शहर की जहां पर साफ आबो हवा है हॉस्पिटल मॉल स्कूल गोल्फ कोर्स और एक विशाल हर्बल पार्क इसी के साथ है आपके सपनों का आशियाना आज जब देश के जाने-माने रियल एस्टेट डेवलपर्स मुरादाबाद की तरफ अपना रूप कर रहे हैं ऐसे में मुरादाबाद के जाने-माने औद्योगिक समूह लोहिया ग्लोबल ने रियल एस्टेट के क्षेत्र में अपना कदम रख दिया है आपको बता दें लोहिया ग्लोबल हैंडीक्राफ्ट में विदेश में अपना परचम लहरा चुका है और वह मुरादाबाद में कोई नया नाम नहीं है लोहिया ग्लोबल भारत के प्रमुख व्यापारियों घरानो में से एक है और विश्व भर में कई देशों में इनके कारोबार चल रह रहे है लोहिया ग्लोबल 35 सालो से मुरादाबाद में और भारत के अन्य राज्यों में लोहा मनवाता हुआ आ रहा हैै लोहिया वर्ल्डस्पेस के डायरेक्टर पीयूष लोहिया नै इस अवसर पर कहा है कि मुरादाबाद अपने पीतल के हस्तशिल्प के लिए देश और विदेशों में फेमस लोहिया ने कहा कि हम चाहते हैं कि नए मुरादाबाद में
अच्छे आवास के लिए भी जाना जाए हमें लगता है कि मुरादाबाद में भविष्य का शहर बनने की पूरी क्षमता है यह इंडस्ट्रीज और रोजगार और शिक्षा और यहां पर समावेशी विकास का पूरा माहौल है पीयूष लोहिया ने कहा वर्ल्डस्पेस हाउसिंग और कमर्शियल दोनों तरह की परियोजना को डेवलपमेंट का सपना हम साकार करेंगे लोहिया ने कहा कि रियलस्टेट सेंटर में कंपनी के रणनीति काम को स्पष्ट करते हुए कहा है कि मुरादाबाद से हमारी जडैं जुड़ी हुई है इसलिए रियलस्टेट के पहले प्रोजेक्ट की शुरुआत हमारी यहीं से शुरू हो रही हैं और उन्होंने कहा कि जो कामयाबी अपने अन्य व्यवसाय में अपनी मजबूती विशेषता के आधार पर हासिल की है हमारा प्रयास उसे कामयाबी को पारदर्शिता के साथ रियालस्टेट में लै कर आ रहे हैं

लोहिया वर्ल्डस्पेस का मुख्य लक्ष्य मुरादाबाद की रियालस्टेट में क्वालिटी और इनोवेशन के लिए मानक स्थापित करना है लोहिया ग्लोबल का इरादा है नए मुरादाबाद में
जैसी लोकेशन पर अपनी परियोजना विकसित करके मुरादाबाद के लोगों को वह सब सुविधा स्टाइल और लग्जरी हाउसिंग देने का है जो की अभी तक किसी भी बड़े शहर में में उपलब्ध है मुरादाबाद के बाद कंपनी भारत के अन्य क्षेत्रों में भी अपना रियलस्टेट नेटवर्क परियोजना लाने
को तैयार है पीयूष लोहिया ने बताया कि लोहिया वर्ल्डस्पेस की मुरादाबाद के अतिरिक्त लखनऊ और दिल्ली एनसीआर में आधुनिक रेजिडेंशियल और कमर्शियल को डेवलप करने की महत्वाकांक्षी योजना है कंपनी का दृष्टिकोण हाई क्वालिटी के हाउसिंग प्रोजेक्ट और बेहतरीन वातावरण प्रदान करते हुए भारत की वृद्धधि और विकास योगदान दे सके है
जिससे हमारा मुरादाबाद और लोहिया ग्लोबल भारत का योगदान हिस्सेदार बने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed