• Mon. Dec 23rd, 2024

Master Yug

Newspaper

Top Tags

मुरादाबाद एस आई बी टीम ने अख्तर हसन मेटल पर मारा छापा 70 लाख कर चोरी पकड़ीतत्काल 30 लाख रुपए किये कर विभाग मै जमा

ByAdmin Masteryug

Jan 11, 2024

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कर विभाग को मार्गदर्शन प्रदेश का राजस्व बढ़ाने के लिए विभागों को दिये र्निदेश मार्ग दर्शन करने के उपलक्ष में जनपद मुरादाबाद के अपरआयुक्त ग्रेड 1 आर ए सेठ द्वारा दो टीमे गठित की गई जिसका नेतृत्व डीसी विकास चौधरी जी एवं धर्मेंद्र सचान जी द्वारा 10 सदस्यों की टीम गठित की गई जनपद मुरादाबाद के एक व्यापारी की सूचना मिल रही थी जिसकी जानकारी मिलने पर अपर आयुक्त ग्रेड1 द्वारा तत्काल आज दिनांक 11 जनवरी 2024 को 10 सदस्यों की टीम जनपद मुरादाबाद के मोहल्ला पीर ज्यादा रोड थाना गलशहिद के व्यापारी अख्तर हसन मेटल फर्म पर दो जगह छापे मारे गये एक टीम ने जामा मस्जिद के पास अख्तर हसन मेटल हैड औफिस पर व दूसरी टीम ने पीरज्यादा रोड आदमएप्स स्कूल के पास ब्रांच ऑफिस मैं दूसरी टीम के द्वारा छापा मारा गया 7 घंटे की संज्ञान जांच पड़ताल पर 70 लाख की कर चोरी निकली और विभाग में 30 लाख रुपए तत्काल जमा किए गए दरअसल मामला जनपद मुरादाबाद के पीर ज्यादा मोहल्ला थाना गलशहीद के व्यापारी अख्तर हसन मेटल का है अख्तर हसन मेटल फर्म
सिल्ली का काम करते हैं जैसे पीतल सिललि एल्युमिनियम सिल्ली आदि का करतै है विभाग को सूचना मिल रही थी कि इनके द्वारा कर चोरी की जा रही है उसी के पश्चात आज एस आई बी टीम ने 70 लाख की चोरी का मामला पकड़ा और तुरंत कर विभाग में 30 लख रुपए जमा करवाएं जिस पर अपर आयुक्त ग्रेड 1 ने पूरी टीम की सराहना की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed