जनपद मुरादाबाद के कर विभाग के अधिकारियों ने आरएस Metals लकड़ी फजलपुर sib टीम ने मारा छापा छापे में संज्ञान 8 घंटे की जांच चली जिसमें डीसी धर्मेंद्र सिंह सचान नेतृत्व पुरी टीम का करते हुए टीम में डीसी विकास चौधरी जी द्वारा 12:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक संज्ञान जांच चलती रही कर चोरी का बड़ा मामला सामने नजर आया |
मुरादाबाद लकड़ी फजरपुर R. S. Metals फर्म पर एस आई बी कर विभाग टीम ने मारा छापा 60लाख. कर की पकड़ी चोरी
व्यापारी द्वारा 25 लाख रुपए कर विभाग में किये जमा
व्यापारी द्वारा R. S. Metals लकड़ी फजरपुर ने नगद 25 लाख रुपऐ नगद जमा किए गए कर विभाग में पुरी संज्ञान जांच के बाद ₹60 लाख की कर चोरी पकड़ी दरअसल मामला जनपद मुरादाबाद के लकड़ी फजरपुर R. S. Metals फर्म का है जो लगातार सूचना प्राप्त हो रही थी की व्यापारी द्वारा कर चोरी की जा रही है इसमें अपर आयुक्त ग्रेड 1साहब ने संज्ञान में लेते हुए आज दिनांक 12 जनवरी 2024 को दो टीमों का गठन किया और R. S. Metals फर्म लकड़ी फाजलपुर पर 8 घंटे की संज्ञान जांच मैं पाया 60 लाख रुपए की कर चोरी व्यापारी द्वारा की गई है जिसमें व्यापारी द्वारा 25 लाख रुपए नगद जमा किए गए अपर आयुक्त ग्रेड 1 साहब ने पूरी टीम की सराहना की |