उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सुबे मे उनके स्वास्थ्य विभाग अधिकारी कर रहे हैं अनदेखी
जबकि अभी 1जुलाई से संचारी रोगों को जागरूक करने के लिए आम जनमानस को संचारी रोगों के बारे में जागरूक अभियान भी निकाला गया लेकिन आपको बता दें हरथला सोनकपुर में कांठ रोड
ईतवार के बाजार में चंद झोलाछाप डॉक्टर बैठे हैं लोगो को लूटने के लिए जैसे आपको बता दें बाजार वाली गली के अंदर जाते हैं उसमें एक डॉक्टर उमा वर्मा जो स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं जब हमारे संवाददाता ने उनसे पूछा आपके पास क्या डिग्री है विशेषज्ञ की तो उनसे जवाब ना बना और कहने लगी मेरे दो भतीजे पत्रकार हैं उनसे पूछा गया कि किस रोग की विशेषज्ञ हैं आप डॉक्टर उमा वर्मा ने कहा कि बुखार खांसी जुकाम की दवाइयां देती हूं फिर कहने लगी मेरे पास तो मरीज कम आते हैं और डॉक्टर उमा वर्मा से जब सवाल किया गया कि आपके पास क्या-क्या डिग्री है उनसे कोई सवाल ना बना ऐसे डॉक्टर ना तो कोई मेडिकल डिग्री लेते है और ना ही कोई डिप्लोमा और बैठ जाते है लोगों की जिंदगी से खिडवाड करने के लिये सूत्रों की माने तो यह डॉक्टरनी महिलाओ का एवोसन भी करती है जिसकी मोटी फीस वसूला करती है क्या है यह जच्चा बच्चा बच्चा केंद्र क्या इस डॉक्टरनी का रजिस्ट्रेशन स्वास्थ्य विभाग में है अब देखना है कि स्वास्थ्य विभाग अधिकारी इस डॉक्टरनी पर क्या कार्रवाई करते हैं या जब यह डॉक्टर किसी की जान ले लेगी तब विभाग जागेगा
डॉ उमा वर्मा की खबर का खुलासा करेंगे अगली खबर में
अब देखना है कि प्रशासनिक अधिकारी और स्वास्थ्य अधिकारी और सी एम ओ कितनी करवाई इस डॉक्टर उमा वर्मा पर करते हैं