• Mon. Oct 13th, 2025

Master Yug

Newspaper

Top Tags

ANGEL SALON और अंजलिक सेलून पर जीएसटी SIB की चली 12 घंटे रेड चार फर्म की जांच में 72 लाख की निकली चोरी

ByAdmin Masteryug

Sep 18, 2025

ANGEL SALON पर जीएसटी SIB की चली 12 घंटे रेड चार फर्म की जांच में 72 लाख की निकली की निकली चोरी

मास्टर युग
आयुक्त जीएसटी उत्तर प्रदेश राज्य कर द्वारा जीएसटी करापवंचन के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई किए जाने के निर्देश के क्रम में आज 17 सितंबर 2025 को जिला मुरादाबाद स्थित मुरादाबाद की नामी गिरामी फर्म चर्चित एंजल सेलून के चार ठिकानों पर एसआईबी की 12 घंटे चली रेड जिसमें जीएसटी राज्य कर मुरादाबाद की चार टीमों ने जांच की जांच में पाया गया कि 4 करोड़ की टर्नओवर घोषित से अलग दिखाई दी गई है जिसमें 72 लाख की करापवंचन 12 घंटे की जांच में सामने निकल कर आया
मुरादाबाद जोन के अपर आयुक्त ग्रेड-1 ने
मुरादाबाद एसआईबी अपर आयुक्त ग्रेंड-2 आर ए सेठ द्वारा समय-समय पर व्यापारियों को जीएसटी सही समय से भरने की अपील करते रहते हैं और जो करापवंचन करने वाले लोगों को समय-समय पर सीख देते रहते हैं इसी की कड़ी में 15 दिन की मॉनिटरिंग करने के बाद नामी गिरामी सेलूनो पर निगरानी करते हुए चार टीमों का गठन किया गया और टीम कंप्यूटर मॉनिटरिंग करने के बाद 17 सितंबर 2025 को दोपहर 12:00 बजे से मुरादाबाद की नामी गिरामी एंजल सेलून की दुकानों पर एक साथ चार ठिकानों पर छापा मारा 12 घंटे रात्रि 12:00 बजे तक सघन जांच चली जिसमें पाया गया कि एंजल सेलून बड़ी मात्रा में करापवंचन चल रहा था sib टीम ने अपनी एनालिसिस में पाया कि सेलून व्यापारी काफी समय से करापवंचन कर रहा था जब तक हमारी खबर लिखी जा रही थी तब तक कोई पैसा विभाग में व्यापारी द्वारा जमा नहीं हुआ इस जांच के दौरान मौजूद रहे अपर आयुक्त ग्रेड-1 अशोक कुमार सिंह तथा अपर आयुक्त ग्रेड -2 sib आर ए सेठ द्वारा हर फर्म का दौरा करा गया और टीम की हौसला अफजाई की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed