
मुरादाबाद नगर निगम के इंजीनियरों और ठेकेदार सरकार की नीतियों पर फेर रहे हैं पानी मैनाठेर और काशीराम इलाके में आरसीसी नालों में कर रहे हैं बड़ा झोल
मास्टर युग
मुरादाबाद ब्रेकिंगन्यूज़
वीडियो वायरल की पड़ताल नगर निगम के इंजीनियरों को नहीं पता है कि उनकी अपनी साइट कौन सी है साइट पर जाना है या नहीं चेक करना है या नहीं वह तो चुपचाप ठेकेदार से एक मोटी रकम लेकर खामोशी से अपनी सीट से नहीं हिलते इंजीनियरों से बात करने पर मास्टर युग की टीम को पता चला कि इंजीनियर एक दूसरे पर कह कर टाल देते हैं कि हमारी साइट नहीं है उधर ठेकेदार नगर निगम के द्वारा जो मेनाठैर में आरसीसी के नाले का निर्माण हो रहा है जिसमें माल की क्वांटिटी बिल्कुल मानक के विपरीत कर रहा है
वायरल वीडियो की पड़ताल में जब हमारी टीम मैनाठेर मैं जाकर देखा तो लेबर वाले पूरी मिक्सर बजरी और बजरपुरफुट दोनों की मात्रा बराबर मशीन मे फुल कर रहे थे उसके बाद एक सीमेंट की बोरी डाल दी जा रही थी क्या यह काम बिल्कुल मानक के विपरीत हो रहा है एक वायरल वीडियो हमने देखा कि कुछ जगह पर काम चल रहा है और उसमें मानव द्वारा काम विपरीत हो रहा था इसलिए हम साइट पर जाकर देखने के लिए गए थे आप देख सकते हैं की कैसे मैनाठेर इलाके में नाले का निर्माण हो रहा है लेकिन निर्माण में जो सरिया बंधा हुआ है आप देख सकते हैं कि एक फीट और डेढ़ फुट पर 8 mm का सरिया बंधा हुआ है कहीं पर भी पूरे नाले में 10 mm या 12mm का सरिया नहीं दिखा और वायरल वीडियो के फोटो में आप देख सकते हैं शटरिंग कहीं तो 2 इंची कास्टिंग आ रही है कहानी तीन और कहीं चार इंच कास्टिंग आ रही है और कहीं 5 इंची भी कास्टिंग है क्या यही मानक द्वारा काम हो रहा है कभी इंजीनियरों को भी अपनी ड्यूटी का एहसास हुआ की साइट पर भी जाकर चेक कर लें जब मास्टर युग की टीम ने उनसे जांच पड़ताल करने की कोशिश की तो इंजीनियरों द्वारा बताया गया कि वह साइट तो किसी और दूसरे इंजीनियर की है यह हमारी नहीं है हमने उनसे पूछा कि क्या नाले का निर्माण हो रहा है इस साइट पर पानी की कोई व्यवस्था नहीं है और आपने क्या लेबर से नाले का पानी डालने को कास्टिंग में कहा है तो इंजीनियर द्वारा बताया गया कि जहां पर पानी की व्यवस्था नहीं होती है वहां पर नाले का पानी प्रयोग कर लेते हैं इसमें कौन सी बुरी बात है और एक और वीडियो वायरल हुई जिसमें काशीराम पुल के साइड में जो भूड के निकट है ऐसा ही नजर वीडियो वायरल में दिखाई दिया कि वहां पर भी नाली का पानी डालते हुए दिखाई दे रहे हैं और कोई साफ पानी का बर्तन या ड्रम नहीं दिख रहा काशीराम भूड बाली वायरल वीडियो में जब हमने पड़ताल करी तो पता चला की वहां पर भी एक डेढ़ फुट पर नाली का सरिया बंधा हुआ था और 8mm का सरिया बंधा हुआ था और वह भी एक डेढ़ फुट की दूरी पर बना हुआ था क्या यही मानक है नगर निगम का क्या इतना बड़ा भ्रष्टाचार किसी बड़े अधिकारी को नहीं दिख रहा क्या इन अधिकारियों और ठेकेदारों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए या नहीं यह तो समय बताएगा क्या नगर आयुक्त साहब इतनी बड़ी खबर पर भी चुप्पी सादे रहेंगे क्या इंजीनियरों और ठेकेदारों पर कार्रवाई होगी अगली खबर में देखेंगे


मुरादाबाद नगर निगम के इलाके मैनाठैर और काशीराम इलाके में ठेकेदार और इंजीनियर सरकार की नीतियों पर लग रहे हैं पलीता तथा उसमें इंजीनियर और ठेकेदार पूरी तरह मैनाठैर इलाका और काशीराम पुल के नीचे जो नाले निर्माण हो रहा है उसमें सरकार की नीतियों पर पूरी तरह पलीता लगा रहे हैं क्योंकि जब वायरल हुए वीडियो की पड़ताल के लिए हमारी टीम साइट पर पहुंची पता चला कि वह नाले का पानी मसाला बनाने के काम में ले रहे थे लेबर से पूछने पर पता चला की ठेकेदार द्वारा पानी की कोई व्यवस्था नहीं है

और उन्होंने कहा रखा है की नाला बह रहा है इसमें से ही आरसीसी में पानी डालना है लेबर बिचारी क्या करती उसने ठेकेदार द्वारा बात सुनकर नाले का पानी मिक्सर मशीन मैं कास्टिंग का मसाला बना रहे थे और वायरल वीडियो के फोटो में दिख रहा है की सरिया एक डेढ़ फुट पर बंधा हुआ था और 8 एमएम का सरिया लगा हुआ था नाले के बॉटम में सिर्फ हल्का-फुल्का रोडा पड़ा हुआ था क्या यही मानक के द्वारा काम हो रहा है नगर निगम का मानक के यही रुल है की दोनों निर्माण पर हो रहे इंजीनियर और ठेकेदार दोनों स्मार्ट सिटी के नाम पर ठगी कर रहे हैं क्या इन दोनों पर कानूनी कार्रवाई करते हैं या नहीं यह अब आगे की खबर में देखेगे देखना है कि नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल(IAS) इन भ्रष्टाचारी ठेकेदार और इंजीनियरों पर कितनी कार्रवाई करते हैं या नहीं अगली खबर के पाठ में इसका खुलासा करेंगे कि इसमें कितने का वंडर व्हाट हुआ है