
सहायक आयुक्त खाद्य मुरादाबाद एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने देवीपुर थाना कटघर के क्षेत्र में मारा छापा 156kg घी किया जप्त
आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश के आदेश पर जिलाधिकारी मुरादाबाद के निर्देश के क्रम में आज दिनांक 13 अक्टूबर 2025 को सहायक आयुक्त खाद्य II मुरादाबाद एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में ग्राम देवापुर थाना कटघर स्थित मोईन पुत्र तस्वीर हुसैन के घर से घी के पांच नमूने लिए गए मौके पर खाद्य कारोबार बिना किसी लाइसेंस के संचालित था उक्त प्रतिष्ठान से नमूनों के उपरांत 155.7 किग्रा घी जप्त किया गया जिसका मूल्य 78250 रुपए था कारखाना सील कर दिया गया और कारोबार पर रोक लगा दिया गया टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश कुमार एवं प्रजन सिंह थे हितेंद्र पाल द्वारा बलदेव पुरी स्थित राधा कृष्ण दूध डेयरी एंड स्वीट्स दुकान से लड्डू का नमूना लिया गया खाद्य सुरक्षा अधिकारी महिपाल सिंह द्वारा शकरपारा का नमूना बांस मंडी से लिया गया

तहसील कांठ से खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजीव कुमार खुट खेड़ा से तथा एक नमूना रसगुल्ला का रामायण स्वीट से लिया गया खाद्य सुरक्षा अधिकारी भूपेंद्र सिंह द्वारा एक गुड का नमूना तथा ढकिया पीरु से बर्फी का नमूना लिया गया तहसील बिलारी में खाद्य सुरक्षा अधिकारी कृपा शंकर द्वारा एक क्रीम का नमूना मेंहलोली से लिया गया इस प्रकार आज कूल 12 नमूने लिया गया 16 निरीक्षण किए गए 155.7 किग्रा घी जप्त जप्त किया गया जिसका मूल्य रुपया 78250 है और आगे भविष्य के लिए लोगों को अगा किया की कोई भी किसी तरह की कोई खाद्य पदार्थ में मिलावट न करें
