• Thu. Jan 15th, 2026

Master Yug

Newspaper

Top Tags

दीपावली मेले पर बच्चों ने लगाए कई तरह के स्टाल मुंडा पांडे के ब्लॉक प्रमुख ने कूपन लेकर बच्चों से की खरीदारी

ByAdmin Masteryug

Oct 16, 2025

दीपावली मेले पर बच्चों ने लगाए कई तरह के स्टाल ब्लॉक प्रमुख ने कूपन लेकर की खरीदारी

मास्टर युग

मूंढापांडे संवाददाता
मूंढापांडे: गुरुवार को कंपोजिट विद्यालय मातीपुर उर्फ मैनी के प्रांगण में खंड शिक्षा अधिकारी मूंढापांडे राजेश चतुर्वेदी के दिशा निर्देशन में दीपावली मेले का आयोजन किया गया‌, इसका उद्देश्य बच्चों को बाजार प्रणाली तथा क्रय विक्रय से परिचित कराना था, मेले में बच्चों के द्वारा तरह-तरह के स्टोल लगाए गए थे उसमें खाने-पीने का सामान तथा क्राफ्ट आइटम भी बच्चों के द्वारा लगाया गया,मेले में कूपन व्यवस्था थी कूपन के द्वारा ही मेले में एंट्री थी‌, विद्यालय के द्वारा पहले भी इस तरह के नवाचार विद्यालय में कराए जाते रहे हैं विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मंजू रानी को नवाचार में जनपद में प्रथम स्थान भी प्राप्त हो चुका है, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख नवदीप यादव थे‌, कार्यक्रम में अजय पाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, योगराज ब्लॉक अध्यक्ष मूंढापांडे राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, करनपुर चौकी इंचार्ज प्रदीप चौधरी, ग्राम प्रधान मुस्कान, एआरपी सुमित सिंह, देवेश चक्रवर्ती, भूपेंद्र सिंह, अंकुर, परवेन्द्र, खगेंद्र सिंह, विशेष कुमार आदि शिक्षक उपस्थित रहे‌ संचालन सोमपाल सैनी ने किया‌ कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ दीपक शर्मा, अंकुर कुमार, सीमा सिंह, प्रियंका, मोहम्मद अकरम, एजाज हुसैन के साथ-साथ पंचायत सहायक कासिफ उपप्रधान सालिम आदि का विशेष सहयोग रहा,ब्लॉक प्रमुख के द्वारा विद्यालय की अत्यंत प्रशंसा की गई तथा विद्यालय में मिड डे मील शेड बनवाने की घोषणा ब्लॉक प्रमुख के द्वारा की गई,ब्लॉक प्रमुख के द्वारा विद्यालय को हर संभव सहयोग देने के लिए आशान्वित किया गया,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed