• Thu. Jan 15th, 2026

Master Yug

Newspaper

Top Tags

मुरादाबाद के भोजपुर थाना इलाके में खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन का व्यापारी अनीस के घर घास मंडी में तेल व्यापारी के हो मारी रेड 3766 लीटर सरसों का तेल किया जप्त

ByAdmin Masteryug

Oct 16, 2025

मुरादाबाद के भोजपुर थाना इलाके में खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन का व्यापारी अनीस के घर घास मंडी में तेल व्यापारी के हो मारी रेड 3766 लीटर सरसों का तेल किया जप्त कल

मास्टर युग

ब्रेकिंग न्यूज़ मुरादाबाद
आयुक्त खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देश में आज 16 अक्टूबर 2025 को मुरादाबाद जिला अधिकारी के निर्देश में खाद्य सुरक्षा मुरादाबाद सहायक आयुक्त खाद्य राजवंश प्रकाश श्रीवास्तव मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी इंद्र बहादुर यादव के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम कृष्ण गोपाल कमलेश कुमार सचिन अनिल कुमार प्रजन सिंह के साथ आज भोजपुर के घास मंडी स्थित साबरी ट्रेडर्स के गोदाम प्रोपराइटर अनीश के यहां बने घर गोदाम पर मारा छापा में एक बड़ी सफलता हासिल हुई जिसमें 3766 लीटर सरसों का तेल किया जप्त

जिसकी कीमत 640220 रुपए मापी गई है अधिकारियों द्वारा जिसमें कुल 19 सैंपल लिए गए सूत्रों की माने तो मुखवारों द्वारा बताया गया एक व्यापारी जिसके हो बड़ी तादाद में तेल का स्टॉक बना रहता है और वह बाहर सप्लाई करता है खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने अपनी टीम को अलर्ट किया और उसे पर निगरानी शुरू कर दी जो आज शाम के समय उसके घर और गोदाम पर छापा मारा छापे के दौरान पाया गया कि बिसो ड्रामा में सरसों का तेल भरा हुआ था अधिकारियों द्वारा बताया गया है कि इनके कल 19 सैंपल लिए गए हैं उसको लैब के लिए भेज दिया जाएगा टीम के नेतृत्व में सहायक आयुक्त खाद्य राजवंश प्रकाश श्रीवास्तव ने पूरी टीम की सरहाना की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed