• Mon. Dec 23rd, 2024

Master Yug

Newspaper

Top Tags

कांग्रेस महानगर कमेटी मुरादाबाद ने कंपनी बाग गांधी पार्क के कांग्रेसी बैठे धरने पर

ByAdmin Masteryug

Jan 17, 2024

आज दिनांक 17 जनवरी 2024 को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला/महानगर कांग्रेस कमेटी मुरादाबद ने गांधी जी की प्रतिमा के सामने गांधी पार्क कम्पनी बाग में धरना दिया और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रामधुन गाई। जिलाध्यक्ष असलम खुर्शीद ने अपने वक्तव्य में कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष माननीय अजय राय जी। और माननीय दीपेंद्र हुड्डा जी राज्यसभा सांसद। और कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण अयोध्या में राम जन्म भूमि रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या गए थे। परिसर में आरएसएस और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के ध्वज ध्वजवाहक श्री अनोखे लाल तिवारी के साथ अभद्रता की और कांग्रेस ध्वज का अपमान किया।
इसी के विरोध में हम सब कांग्रेस जन गांधी मूर्ति के नीचे बैठकर रामधुन (ईश्वर अल्लाह तेरे नाम सबको सम्मति दे भगवान )गा रहे हैं ताकि सांप्रदायिक लोगों को सद्बुद्धि मिल सके।
धरने में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष असलम खुर्शीद महानगर अध्यक्ष अनुभव महरोत्रा,असद मौलाई, एडवोकेट अमीरुल हसन जाफरी ,मौ0शमी, अनुराग शर्मा, अनूप दूबे,पार्षद नदीम अंसारी, शिवराज सिंह गुर्जर,पार्षद अफसर अंसारी, पार्षद जुनैद, पार्षद भारतीय परवेज इस्लाम, श्याम बाबू बाल्मीकि, नेमसिंह एडवोकेट, अफ़सर खान, अनिल गुर्जर, अब्दुल रऊफ, गौतम श्रोतिय, सीमा सहगल, सतीश दिवाकर, शहजादे भाई आलोक खन्ना,मौ0 रफी , शहजाद खान, दानिश सैफी, एडवोकेट श्याम सरन, मौ0असलम आदि ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed