• Mon. Dec 23rd, 2024

Master Yug

Newspaper

Top Tags

मुरादाबाद के सनसनी घटना पति को शराब के पैसे ना देने पर पत्नी पर किया हमला हुई मौत

ByAdmin Masteryug

Jan 10, 2024

मुरादाबाद के थाना नागफनी क्षेत्र का मामला है पति ने पत्नी को शराब पीने के लिए पैसे ना देने पर पत्नी पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया पत्नी हुई घायल लोगों की के पुकार सुनकर पति घर का ताला लगाकर हुआ फरार देर शाम जब आसपास के लोगों ने बेटे को सूचना दी किसी तरह दूसरी मंजिल पर जाकर पड़ोसी की छत से घर में दाखिल हुआ जब बेटे ने अपनी मां को खून में लटपट देखा तो उसके होश उड़ गए वह जल्दी से जिला अस्पताल लेकर भाग लेकिन वहां पर डॉक्टरों ने बेटे की मां को मृत घोषित किया आरोपी नागफनी के दौलत बाग वाल्मीकि बस्ती निवासी भूरे वाल्मीकि काराए के गद्दे देने का काम करता था परिवार में मृतक पत्नी बीबी के दो बेटे सागर नन्हू और एक बेटी दीपा है बच्चों नाम बताया कि पापा हमारे मम्मी को शराब के लिए मरते पीते थे इसी वजह से वह हमें दो बेटों के साथबेटी की ससुराल में जाकर रहने लगे थे कुछ दिन पहले आरोपी पति बेटी की ससुराल जाकर पत्नी को समझा बूझकर घर वापस ले आया था पूछताछ में पता चला है कि मंगलवार को दोपहर में दूसरी मंजिल पर पत्नी और पति नोक जोक हुई और पति गुस्से में आकर पत्नी पत्नी पर हमला कर दिया जिससे वह लहूलुहान हो गई और पाठककर गिर पड़ी इस वक्त उसकी मौत हो गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed