मुरादाबाद के थाना नागफनी क्षेत्र का मामला है पति ने पत्नी को शराब पीने के लिए पैसे ना देने पर पत्नी पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया पत्नी हुई घायल लोगों की के पुकार सुनकर पति घर का ताला लगाकर हुआ फरार देर शाम जब आसपास के लोगों ने बेटे को सूचना दी किसी तरह दूसरी मंजिल पर जाकर पड़ोसी की छत से घर में दाखिल हुआ जब बेटे ने अपनी मां को खून में लटपट देखा तो उसके होश उड़ गए वह जल्दी से जिला अस्पताल लेकर भाग लेकिन वहां पर डॉक्टरों ने बेटे की मां को मृत घोषित किया आरोपी नागफनी के दौलत बाग वाल्मीकि बस्ती निवासी भूरे वाल्मीकि काराए के गद्दे देने का काम करता था परिवार में मृतक पत्नी बीबी के दो बेटे सागर नन्हू और एक बेटी दीपा है बच्चों नाम बताया कि पापा हमारे मम्मी को शराब के लिए मरते पीते थे इसी वजह से वह हमें दो बेटों के साथबेटी की ससुराल में जाकर रहने लगे थे कुछ दिन पहले आरोपी पति बेटी की ससुराल जाकर पत्नी को समझा बूझकर घर वापस ले आया था पूछताछ में पता चला है कि मंगलवार को दोपहर में दूसरी मंजिल पर पत्नी और पति नोक जोक हुई और पति गुस्से में आकर पत्नी पत्नी पर हमला कर दिया जिससे वह लहूलुहान हो गई और पाठककर गिर पड़ी इस वक्त उसकी मौत हो गई