लोकसभा 6 मुरादाबाद गठबंधन की सपा प्रत्याशी रुचि वीरा ने आजठाकुरद्वारा विधानसभा के 30 गांवो मे
आज जनसंपर्क किया प्रत्याशी रुचि वीरा ने मंसूरपुर औऱ धारकनगला मैं डोर टू डोर जाकर लोगों से वोट की अपील की उन्होंने कहा कि संविधान बचाने के लिए हमें एकजुट होकर गठबंधन को जिताना है ताकी इस सरकार को उखाड फेके और आप लोगों के बीच मे आई हूं मैं आपकी बेटी रुचि वीरा हमेशा आपके बीच में रहूंगी गठबंधन की प्रत्याशी रुचि वीरा ने कहा कि इस सरकार ने लोगों को महंगाई के अलावा कुछ नहीं दिया और उन्होंने कहा कि गैस के दाम ढाई गुना हो चुके हैं दूध दही आटा दाल सब पर 3 गुना दाम बढ़ाकर लूटने का काम किया है
भाजपा सरकार में आदमी खाय तो क्या खाएं सपा प्रत्याशी रुचि वीरा ने कहा कि संविधान बचाने के लिए आप लोगों को एकजुट होकर गठबंधन सपा प्रत्याशी रुचि वीरा को जीत दिलाकर सांसद के रूप में
संसद में भेजना का काम करे ताकि मैं आपकी आवाज बनकर संसद में आपकी आवाज उठा सकू ।मुरादाबाद लोकसभा 6सपा प्रत्याशी रुचि वीरा आज 30 गांवो में जनसंपर्क किया