कन्या प्राथमिक विद्यालय हरथला
नगर मुरादाबाद उत्तर प्रदेश
मुरादाबाद: हरथला सब्जी मंडी गली में
कन्या प्राथमिक विद्यालय हरथला में एक 3 क्लास की बच्ची को पीटने का मामला सामने आया बच्ची ने बताया कि उसका नाम समा है और उसके पिता का नाम हैदर है दिनांक 15.7.2024 में मेरी टीचर दिव्या ज्योति ने मुझे बुरी तरह पीटा और मेरे कान पर भी कई थप्पड़ मारे जिससे कि मैं मैच पर गिरी और आंखों के ऊपर
गंभीर चोट आई जिसे मैं बेहोश होकर गिर गई जब पेरेंट्स ने हैड टीचर से शिकायत करने की कोशिश की तो
बच्ची का नाम काटने के लिए धमकी दी और बच्ची के पिता और माता ने हाथ जोड़ा की हमारी बच्ची का नाम मत काटना हमारी जब मास्टर युग की टीम ने हैड मैडम और
सहायक टीचर से बात करने की कोशिश की तो हमारे सामने भी बच्ची के माता-पिता को हड़का रही थी बच्ची समा ,3 क्लास की स्टूडेंट है क्या एक बड़ा हादसा होने से टल गया
ऐसा भी हो सकता था सकता बच्ची के गंभीर चोटे आने के बाद में उसकी दिमाग में चोट लग जाती और बच्ची बुरी तरह
गंभीर बीमारियों का शिकार हो जाती अब देखना है कि टीचर के ऊपर अधिकारी कितनी
कार्यवाही करते हैं कि उस बच्ची को न्याय मिल सके